Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव: रामानुजगंज सीट पर कांग्रेस-BJP में कांटे की टक्कर

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आजतक पर आप सभी विधानसभा सीटों के बारे में जान सकते हैं. इसी कड़ी में बलरामपुर जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट के बारे में पढ़ें...

BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर (फाइल फोटो) BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर स्थित रामानुजगंज विधानसभा सीट पर इस बार सभी की नज़रें टिकी हैं. यहां अभी तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में कांटे का मुकाबला रहा है, वहीं इस बार भी ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही है. यह विधानसभा सीट बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है.

अंबिकापुर से कुछ ही दूर इस विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा दौर में कांग्रेस के बृहस्पत सिंह विधायक हैं, उन्होंने पिछले चुनावों में पूर्व विधायक और बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम को बड़े अंतर से मात दी थी.

Advertisement

क्या कहता है रिकॉर्ड...

2008  

रामविचार नेताम, भाजपा, कुल वोट 53546    

बृहस्पत सिंह, कांग्रेस, कुल वोट 48967

2013

बृहस्पत सिंह, कांग्रेस, कुल वोट 73174

रामविचार नेताम, भाजपा, कुल वोट 61582

रामानुजगंज सीट के बारे में...

आपको बता दें कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती स्वास्थ्य सुविधाओं की हैं. चुनाव में जीतने के लिए उम्मीदवारों को एक बार फिर जातिगत जोड़-तोड़ पर निर्भर रहना होगा. इस क्षेत्र में अधिकतर अनुसूचित-जनजाति समाज के खैरवार क्षेत्र में उरांव, कंवर, पहाड़ी कोरवा समूह के लोगों को वर्चस्व है. जबकि पिछड़ा वर्ग का साहू, गुप्ता, यादव, जायसवाल, मुस्लिम व विस्थापित बंगाली समाज की विधानसभा चुनावों में काफी अहम भूमिका रहती है.

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

Advertisement

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं. 2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement