
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले (Chhattisgarh balrampur) में एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर एक बिजली पोल से टकरा गया. इसके बाद शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही टैंकर (Diesel tanker burnt) धू-धूकर जलने लगा. हादसे के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई. सूचना पुलिस को दी गई. आग लगने से लाखों रुपये का डीजल जल गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत आज करीब 3 बजे उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहा डीजल टैंकर खरहरा नदी के समीप अनियंत्रित हो गया. डीजल टैंकर अनियंत्रित होने के बाद एक बिजली पोल से जाकर टकरा गया. टैंकर की बिजली पोल से टक्कर होते ही शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे डीजल टैंकर में भीषण आग लग गई.
सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी और पुलिस फोर्स
आग लगने के कारण घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. सड़कों पर घंटों तक वाहनों का जाम लगा रहा. आवागमन बाधित रहा. घटना की जानकारी मिलते ही बसंतपुर पुलिस, वाड्रफनगर पुलिस, एसडीएम वाड्रफनगर एसडीओपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया.
वहीं नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन यह प्रयास असफल रहा. देखते ही देखते डीजल से भरा टैंकर भारी लपटों के बीच जलकर खाक हो गया. घंटों के बाद आग बुझने पर सड़क पर यातायात चालू किया जा सका.