Advertisement

छत्तीसगढ़ में भी CBI की 'नो एंट्री', जांच के लिए लेनी होगी इजाजत

Chhattisgarh government Withdraws free pass to CBI छत्तीसगढ़ ने राज्य में मामलों की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दी गई सामान्य सहमति वापस ले ली है. पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के बाद  छत्तीसगढ़ तीसरा गैरबीजेपी शासि‍त प्रदेश है जहां इस तरह का फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल(Photo: Facebook/Bhupesh Baghel) छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल(Photo: Facebook/Bhupesh Baghel)
राहुल झारिया
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के बाद कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ ने भी राज्य में मामलों की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दी गई सामान्य सहमति वापस ले ली है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने एक आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय से सीबीआई को राज्य में कोई भी नया मामला दर्ज नहीं करने का निर्देश देने की मांग करते हुए उन्हें पत्र लिखा है.

Advertisement

अधिसूचना के बाद सीबीआई को अब से अदालत के आदेश के अलावा अन्य मामलों में किसी तरह की जांच करने के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी. सीबीआई दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान कानून के तहत काम करती है.

अधिकारियों ने बताया कि साल 2001 में छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई को सामान्य सहमति दी थी. वहीं दिल्ली में कार्मिक मंत्रालय के एक अफसर ने कहा कि सामान्य सहमति वापस लेने का पहले से सीबीआई जांच वाले मामलों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

यह कदम उसी दिन उठाया गया है जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एक पैनल ने आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाते हुए उन्हें फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है.

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने सीबीआई को सूबे में छापे मारने या जांच करने के लिए दी गई ‘सामान्य रजामंदी’ को वापस ले लिया था. पश्चिम बंगाल में साल 1989 में तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार ने सीबीआई को छापे मारने और जांच करने की सामान्य रजामंदी दी थी.

Advertisement

पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने भी यही कदम उठाया. आंध्र प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर वहां के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का समर्थन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement