Advertisement

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 8 जवान शहीद

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया, जिसमें डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए. आईईडी ब्लास्ट से वाहन नष्ट हो गया. यह हमला एंटी-नक्सली ऑपरेशन के दौरान हुआ. मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने हमले की निंदा की और नक्सलवाद समाप्त करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई.

बीजापुर में नक्सली हमला (प्रतिकात्मक तस्वीर) बीजापुर में नक्सली हमला (प्रतिकात्मक तस्वीर)
सुमी राजाप्पन
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सिलियों ने बड़ा हमला किया है. इस हमले में 8 जवानों समेत एक नागरिक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. एक वाहन में डीआरजी या डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान सवार थे, जिसे निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. बताया जा रहा है कि विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए. हमला इतना खौफनाक था कि विस्फोट वाली जगह एक बड़ा गड्ढा हो गया.

Advertisement

सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का हमला ऐसे समय में हुआ है जब उनका एक एंटी-नक्सली ऑपरेशन चल रहा है. मसलन, बीजापुर में सुरक्षाबलों की टीम अपना ऑपरेशन पूरा करके वापस लौट रही थी, जब नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया. जवानों की टीम कुटरू थाना के गांव अंबेली के पास पहुंची थी, वे कुटरू-बेद्रे रोड पर थे जब उनपर हमला किया गया. हमले में शहीद होने वालों में डीआरजी के 8 जवान, और एक नागरिक ड्राइवर शामिल हैं.

DRG के शहीद जवानों के नाम - कोरसा बुधराम, सोमडू वेंटिल, दुम्मा मड़काम, बमन सोढ़ी, हरीश कोर्राम, पण्डरू पोयम, सुदर्शन वेटी, सुभरनाथ यादव

यह भी पढ़ें: ढेर हो गए 4 नक्सली, AK 47, SLR जैसे हथियार बरामद... छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में 1000 जवानों का बड़ा ऑपरेशन

दो साल में सुरक्षाबलों पर सबसे बड़ा हमला!

बस्तर रेंज के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना कुटरू थाना के अंबेली गांव के पास उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान के बाद अपने स्कॉर्पियो वाहन से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि डीआरजी राज्य पुलिस की एक इकाई है.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर यह सबसे बड़ा हमला है. इससे पहले 26 अप्रैल, 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक काफिले का हिस्सा रहे वाहन को नक्सलियों ने उड़ा दिया था, जिसमें दस पुलिस कर्मियों और एक नागरिक ड्राइवर की मौत हो गई थी.

बीजापुर हमले पर क्या बोले मुख्यमंत्री विष्णु साय?

मुख्यमंत्री ने कहा, "बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है. बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी."

इससे पहले मीडिया से बातचीत में ताजा घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा, "ओवरऑल अगर देखेंगे तो बहुत कम केजुअल्टी हमारे जवानों का है. जिस तरह से पहले हमले होते थे, दोनों तरफ से केजुअल्टी होती थी, लेकिन अब सैनिकों की बहुत कम केजुअल्टी हो रही है." उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार लड़ाई लड़ रही है. सुरक्षाबल के जवान उत्साह के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 25 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली नेता गिरफ्तार, 40 साल से था सक्रिय, छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगे बताया कि गृह मंत्री अमित शाह का भी संकल्प है कि 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करना है. जिस मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं, उम्मीद है कि उनका संकल्प पूरा होगा. सीएम ने कहा कि बस्तर के पांच जिले नक्सल प्रभावित हैं. 2026 तक वहां से भी नक्सलवाद समाप्त होगा और उसका विकास होगा. उस क्षेत्र में सुरक्षा विभाग खोले जा रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की

बीजापुर आईईडी विस्फोट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, "जब भी इनके खिलाफ बड़े ऑपरेशन होते हैं, ये नक्सली कायरतापूर्ण हमले पर उतर आते हैं...मैं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं...छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार जो बड़ा कदम उठा रही है, उसे और आगे ले जाएंगे..."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement