Advertisement

छत्तीसगढ़: पूर्व मंत्री हेमचंद यादव का दिल्ली के एम्स में निधन

हफ्ते भर से हेमचंद एम्स अस्पताल में भर्ती थे. लंबे समय से पेट और लिवर की बीमारी से जूझ रहे हेमचंद यादव का पहले दुर्ग और रायपुर में इलाज चला. इसके बाद उन्हें मुंबई रेफर कर दिया गया.

हेमचंद यादव हेमचंद यादव
सुनील नामदेव/मोनिका गुप्ता/केशवानंद धर दुबे
  • रायपुर,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री रमन सिंह के मंत्रिमंडल में लगातार दो बार दस सालों तक कैबिनेट मंत्री रहे हेमचंद यादव का निधन हो गया है. दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बता दें कि हफ्ते भर से हेमचंद एम्स अस्पताल में भर्ती थे. लंबे समय से पेट और लिवर की बीमारी से जूझ रहे हेमचंद यादव का पहले दुर्ग और रायपुर में इलाज चला. इसके बाद उन्हें मुंबई रेफर कर दिया गया. मुंबई में वे करीब एक माह तक भर्ती रहे. उनके स्वास्थ में कोई सुधार नजर नहीं आने पर उन्हें हफ्ते भर पहले दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. यहां भी उनकी हालत नाजुक बनी रही.

Advertisement

इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. स्वर्गीय हेमचंद यादव का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रायपुर लाया गया. यहां बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. गुरुवार को उनके गृह नगर दुर्ग में उनका अंतिम संस्कार होगा. राज्य सरकार ने हेमचंद यादव के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

हेमचंद यादव का राजनीतिक सफर

हेमचंद यादव ने संयुक्त मध्यप्रदेश के दौर में दुर्ग विधान सभा सीट से पहली बार वर्ष 1998 में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में पहली जीत अर्जित की थी. इसके बाद  हेमचंद यादव ने वर्ष 2003 में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा के पुत्र को दुर्ग विधान सभा सीट से हरा कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वो वर्ष 2003 से लेकर 2013 तक लगातार दस वर्षो तक मुख्यमंत्री रमन सिंह के मंत्रीमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने पंचायत और ग्रामीण विकास, उच्च शिक्षा, जल संसाधन, श्रम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली.

Advertisement

हेमचंद यादव को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि वो उनके करीबी सहयोगी थे. सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खूब काम किया. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी ने हेमचंद यादव के रूप में एक सच्चे कार्यकर्ता को खोया है. राज्य के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी हेमचंद यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हर क्षण उनकी फिक्र करने वाला एक दोस्त अब नहीं रहा. मुख्यमंत्री रमन सिंह के मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों के अलावा राजयपाल बी.डी. टंडन ने भी हेमचंद यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement