Advertisement

छत्तीसगढ़ः मुफ्त स्मार्ट फोन के बाद टिफिन बांटेगी रमन सरकार

छत्तीसगढ़ में मुफ्त मोबाइल के बाद रमन सरकार की मुफ्त टिफिन बांटने की योजना की तैयारी चल रही है. इस योजना की शुरुआत 10 अगस्त से होने की संभावना है.

रमन सिंह रमन सिंह
सुनील नामदेव/वरुण शैलेश/खुशदीप सहगल
  • रायपुर,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

मुख्यमंत्री रमन सिंह मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. मुफ्त स्मार्ट फोन के बाद अब वह 11 लाख मनरेगा मजदूरों को मुफ्त में टिफिन मुहैया कराने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी चाहे जितना जोर लगा ले,लेकिन वह जीतने वाली नहीं है.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य सरकार लोक लुभावन फैसले कर रही है. राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने टिफिन बांटने को चुनावी योजना करार दिया है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चाहे जितना जोर लगा ले, लेकिन वह जीतने वाली नहीं है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह सरकार का यह "मुफ्त टिफिन" आम वोटरों का दिल जीतने के लिए लाया जा रहा है. इस योजना की शुरुआत रायपुर से ही होगी. तीन हिस्सा वाला यह टिफिन लगभग 11 लाख मनरेगा परिवारों को मुहैया कराया जाएगा. मुफ्त स्मार्ट फ़ोन के बाद आम वोटरों को साधने के लिए बीजेपी का ये नया दांव है.

Advertisement

विधान सभा चुनाव के चंद दिनों पहले लांच हो रही सरकार की नई-नई योजनाओं की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री हर वर्ग का ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने मनरेगा मजदूरों की चिंता की है. ज्यादातर मजदूर रुमाल और कपड़े व पॉलीथिन में रखकर अपना खाना ले जाते थे, लेकिन अब वे सम्मानजनक तरीके से टिफिन में अपना खाना रखेंगे.

वहीं कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी लोक लुभावन योजनाओं से वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. वोटर उसकी चाल समझ चुके हैं. इसलिए बीजेपी कुछ भी दे दे, लेकिन मजदूर उसे वोट नहीं देने वाले हैं. कांग्रेस विधायक और पार्टी के उपाध्यक्ष अमरजीत भगत के मुताबिक आदिवासी इलाकों से बीजेपी की विदाई तय है.

Advertisement

आपूर्ति की चुनौती

महीने भर में 11 लाख टिफिन जुटाना अफसरों और टिफिन बनाने वाली कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती है. तीन डब्बे वाले इस टिफिन की सप्लाई का ठेका 28 करोड़ रुपये में नागपुर की एक कंपनी को दिया गया है. कंपनी ने महीने भर के भीतर ही राज्य के सभी 27 जिलों में टिफिन की आपूर्ति का वादा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement