Advertisement

छत्तीसगढ़ में CM को लेकर बना सस्पेंस आज होगा खत्म! केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचे रायपुर, ये चेहरे हैं रेस में शामिल

छत्तीसगढ़ में आज सीएम के नाम को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा. नए सीएम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.ओबीसी या आदिवासी चेहरों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवार बड़ी खामोशी के साथ आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रहा है.

छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है नए सीएम का ऐलान छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है नए सीएम का ऐलान
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

छत्तीसगढ़ में आज विधायक दल की बैठक होने वाली है और माना जा रहा है कि आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो जाएगा. बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा दिल्ली से रवाना होकर रायपुर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी नेताओं द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षकों का पंथी नृत्य,राउत नृत्य से भव्य स्वागत किया गया.

सभी विधायक बीजेपी के रायपुर स्थित ऑफिस में पहुंचने लगे हैं और अभी तक 51 विधायक यहां पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायकों की बैठक शुरू होगी. दूसरे राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ में भी सबसे बडा सवाल ये कि अगला सीएम कौन होगा? ये देखना होगा कि बीजेपी किसी आदिवासी चेहरे पर ही दाव खेलेगी या फिर गैर आदिवासी को मौका दिया जाता है.

Advertisement

दोपहर में होनी है बैठक

बीजेपी के तीन पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और  दुष्यंत गौतम रायपुर में नव निर्वाचित विधायकों के साथ दोपहर में बैठक करेंगे. बीजेपी की तरफ से ये खबर भी है कि नए चुने गए विधायकों की बैठक में ही छत्तीसगढ के नए सीएम का ऐलान कर दिया जाएगा.

रमन सिंह मिशन 24 की तैयारी में जुटे

जैसे मध्यप्रेदश में शिवराज केंद्रीय नेतृत्व को याद दिला रहे हैं कि अब अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव का है. उसी तर्ज पर रमन सिंह भी बोल रहे हैं कि बडा लक्ष्य लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटें जीतना है. 

रमन सिंह ने ही एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली मे्ं मुलाकात की थी और इसके बाद वो रायपुर पहुंचे और मीडिया से बात की. रमन सिंह का कद स्वाभाविक रूप से सबसे बढा है लेकिन इस बार पार्टी नए प्रयोग के मूड में है औ ये भांपकर दूसरे दावेदार भी जोर लगा रहे है.

Advertisement

कौन हैं दावेदार

छत्तीसगढ में भी कई दावेदार हैं जिनमें खुद रमन सिंह के अलावा अरुण साव, विष्णुदेव साय,ओपी चौधरी और रेणुका सिंह के नाम शामिल हैं.  पार्टी अन्य पिछड़ा वर्गी यानि ओबीसी और आदिवासी मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर विचार कर सकती है. आदिवासी सीएम के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह का नाम आगे चल रहा है तो वहीं ओबीसी समुदाय से बात करें तो पूर्व नौकरशाह ओपी चौधरी और अरुण साव में से किसी एक नाम पर सहमति बन सकती है. 

आपको बता दें कि छत्तीसगढ में सारे कयासों को पलटते हुए बीजेपी ने शानदार जीत हासिल करने हुए 54 सीटें हासिल की थी जबकि कांग्रेस 34 सीटें ही जीत सकती थी. ऐसे में अब देखना ये है  कि इस राज्य से लोकसभा में भी अच्छे नतीजे मिले इसका जिम्मा बीजेपी किसको सौपती हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement