Advertisement

छत्तीसगढ़: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी हाइवे पर पलटी, एक सिपाही की मौत

छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले की एक गाड़ी देर रात हाइवे पर पलट गई जिसमें एक कॉन्सटेबल की मौत हो गई. अरुण साव बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने देर रात अंबिकापुर जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

गाड़ी पलटने से एक कॉन्सटेबल की हुई मौत गाड़ी पलटने से एक कॉन्सटेबल की हुई मौत
सुमित सिंह
  • अंबिकापुर,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अंबिकापुर जा रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट गई. इस हादसे में उनकी सुरक्षा में तैनात कॉन्सटेबल की मौत हो गई. यह घटना बीती रात उदयपुर के पास हुई जिसमें तीन कॉन्सटेबल घायल भी हुए हैं.

अरुण साव अंबिकापुर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे थे तभी रात के करीब साढ़े 12 बजे उदयपुर के पास साव के काफिले की पायलट गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. 

Advertisement

इस दुर्घटना में एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 कॉन्सटेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल जवानों को रात में ही इलाज के लिए अंबिकापुर भेजा गया. उस वाहन में ड्राइवर समेत कुल चार जवान सवार थे.

गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घायलों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौके पर ही रुके रहे.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद उदयपुर में तहसीलदार, एसडीपीओ अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे भी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दुर्घटना में जिस कॉन्सटेबल की मौत हुई उनका नाम रविशंकर प्रसाद है. वो 55 साल के थे.

बता दें कि 20 जनवरी को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बड़ी बैठक अंबिकापुर में होनी है और उसी में हिस्सा लेने के लिए 19 जनवरी की देर रात अरुण साव निकले थे लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement