Advertisement

डर्टी CD कांड: मंत्री मूणत के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव के लिए जैसे ही अपने कदम बढ़ाए तो पुलिस ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया. इस दौरान रायपुर के आकाशवाणी चौक पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प भी हुई. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जब तक मंत्री को नहीं हटाया जाता तब तक प्रदेश भर में प्रदर्शन जारी रहेगा.

सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

छत्तीसगढ़ के PWD मंत्री राजेश मूणत के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने रविवार को रायपुर में जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस की मांग है कि उनके इस्तीफा नहीं देने से अश्लील सीडी की जांच प्रभावित होगी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव के लिए जैसे ही अपने कदम बढ़ाए तो पुलिस ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया. इस दौरान रायपुर के आकाशवाणी चौक पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प भी हुई. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जब तक मंत्री को नहीं हटाया जाता तब तक प्रदेश भर में उसका प्रदर्शन जारी रहेगा.

Advertisement

कांग्रेस ने की राजेश मूणत के इस्तीफे की मांग

अश्लील सीडी ने छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा दी है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनैतिक उठा पटक को लेकर कहा कि सीबीआई को मामला सौंपने से हकीकत सामने आएगी. उन्होंने कांग्रेसियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो राजनीति कर रहे हैं. हालांकि मंत्री मूणत के इस्तीफे का सवाल वो टाल गए. दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मंत्री मूणत के इस्तीफे की मांग को यह कहकर खारिज कर दिया कि सीबीआई पर किसी का दबाव नहीं चलता.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच छिड़ा घमासान

उधर, कांग्रेसी मूणत के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं. सोमवार से राज्य के तमाम गांव कस्बों में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. उधर बीजेपी ने भी भूपेश बघेल पर राजनैतिक हमला किया है. बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बघेल अपनी खुद की राजनीति चमकाने के लिए सीडी का ढोंग रच रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष के बंगले में फेंके जूते-चप्पल

भूपेश बघेल के बंगले पर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने उनके बंगले पर जूते, चप्पल तक फेंक दिए. इस घटना के बाद बघेल के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement