Advertisement

'आप से दिल लगा के देख लिया…', शादी की 41वीं सालगिरह पर CM भूपेश बघेल का ट्वीट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शादी तीन फरवरी 1982 को रायपुर में मुक्तेश्वरी बघेल के साथ हुई थी. दोनों की शादी के 41 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीएम बघेल ने पत्नी की फोटो के साथ एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने फैज की गजल का एक शेर भी लिखा है, जिस पर यूजर्स ने कमेंट्स किए.

पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ सीएम भूपेश बघेल ने यह तस्वीर ट्वीट की है.  पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ सीएम भूपेश बघेल ने यह तस्वीर ट्वीट की है.
aajtak.in
  • छत्तीसगढ़ ,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तीन फरवरी यानी आज मैरिज एनिवर्सरी है. उन्होंने एक ट्विटर पर अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की एक फोटो शेयर की. इसके साथ उन्होंने फैज अहमद फैज का एक शेयर भी लिखा, “और क्या देखने को बाक़ी है, आप से दिल लगा के देख लिया.”

दोनों की शादी के 41 साल पूरे हो गए हैं. तीन फरवरी 1982 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शादी रायपुर में मुक्तेश्वरी बघेल के साथ हुई थी. बताते चलें कि भूपेश बघेल और मुक्तेश्वरी बघेल की चार संतान हैं, जिनमें से तीन बेटियां हैं और एक बेटा है. दो बेटियों की शादी हो चुकी है.

Advertisement

ट्वीट को लाखों लोगों ने देखा  

इस ट्वीट पर उन्होंने जो शेर लिखा है, उस पर यूजर्स ने कई प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा था. वहां 666 लोगों ने इसे री-ट्वीट किया था, जबकि 11.9 हजार लोगों ने लाइक किया था. 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट 

पंकज शर्मा ने लिखा, “ फैज की जिस गजल का यह शेर है, वह उल्लास की नहीं, उदासी की ध्वनि है. शुभ अवसर के लिए यह शेर मौजूं यानी ठीक नहीं है भूपेश भाई.” वहीं, राहुल सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “दिल को खुश करने वाली तस्वीर है. आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”

अब पढ़िए फैज की वह गजल, जिसकी पंक्तियां लिखी हैं… 

राज-ए-उल्फत छुपा के देख लिया
दिल बहुत कुछ जला के देख लिया।

Advertisement

और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया।

वो मेरे हो के भी मेरे न हुए
उनको अपना बना के देख लिया।

आज उनकी नजर में कुछ हमने
सबकी नजरें बचा के देख लिया।

'फैज' तकमील-ए-गम भी हो न सकी
इश्क को आजमा के देख लिया। 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement