Advertisement

'इनकी बेटियां मुस्लिम से शादी करें तो लव, दूसरों की करें तो जिहाद', भाजपा नेताओं पर बरसे भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता की बेटियां करें तो लव है और दूसरे लोग करे तो जिहाद है. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह जवाब देना चाहिए कि उनके बड़े नेता की बेटी कहां है और किसके साथ है?

बीजेपी पर हमलावर हुए भूपेश बघेल बीजेपी पर हमलावर हुए भूपेश बघेल
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:15 AM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का नाम लिए बगैर बड़ी बयानबाजी की है. उन्होंने कहा, 'जब भाजपा के बड़े नेताओं की बेटियां करें तो वह लव हो जाता है और दूसरे करें तो जिहाद..? आखिर ऐसा क्यों है ?  बीजेपी के बड़े नेताओं को उनके वरिष्ठ नेताओं से पूछना चाहिए कि आखिरकार उनकी बेटियां कहां और किसके साथ रहती हैं? '

Advertisement

बीजेपी पर हमला

दरअसल CM बघेल अपने बेहद करीबी सलाहकार के दादाजी की मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर के ग्राम अकलतरी पहुंचे थे. बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 'बेमेतरा में दो बच्चों के झगड़े में मौत हुई है. किसी की भी मौत होना दुखद है। लेकिन, भाजपा ने ऐसा माहौल बना दिया कि छत्तीसगढ़ में क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिरनपुर मामले को लेकर भाजपा सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रही है.'

बघेल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘आपने उनको रोकने के लिए क्या कोशिश की. आपको केवल राजनीतिक रोटी सेंकना है. अपने दामाद को मंत्री बनाकर रखते हैं, सांसद बनाकर रखते हैं और दूसरे के लिए दूसरा कानून.' बेमेतरा शहर से 60 किलोमीटर दूर स्थित बिरनपुर गांव में आठ अप्रैल को स्कूली बच्चों के बीच लड़ाई के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इस झड़प में स्थानीय निवासी भुनेश्वर साहू (22) की मौत हो गई थी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसे लेकर हिंदू संगठन भड़क उठे थे.

Advertisement

आग लगा रही है बीजेपी- बघेल

उन्होंने कहा कि दो मुद्दों पर भाजपा की दोहरी नीति उजागर हुई है और राजनीतिक रोटी सेंक रही है. उन्होंने जशपुर के कोरवा आदिवासियों की मौत और बेमेतरा के बिरनपुर घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि पहली घटना में भाजपा ने कमेटी गठित की और रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपा गई. लेकिन, दूसरी घटना में कोई कमेटी गठित नहीं की गई और भाजपा के सारे सांसद भीड़ के साथ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा मृतक परिवार को संवेदना प्रकट करने नहीं, बल्कि, आग लगी थी उसमें पेट्रोल डालने गए थे.

बघेल ने यह साफ कर दिया कि बीजेपी के पास केवल दो ही मुद्दे हैं संप्रदायिकता और धर्मांतरण. इन्हीं पर वह चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि कांग्रेस के पास जनकल्याणकारी कई मुद्दे हैं जिस पर वह चुनाव लड़ेंगे जिसमें बेरोजगारी, किसान, स्वास्थ्य और विकास जैसे मुद्दे प्रमुखता से शामिल है.

कांग्रेस किसान, मजदूर और युवाओं पर फोकस 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बजट में जिन लोगों के लिए सरकार ने काम किया है, वे आभार प्रदर्शन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं. जिस तरह से सरगांव में भरोसा सम्मेलन हुआ, उसी तरह बस्तर में प्रियंका गांधी को पहली बार आमंत्रित किया गया है, जिसमें महिला, आदिवासी और युवाओं के लिए है सम्मेलन है.

Advertisement

(इनपुट- मनीष शरण)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement