Advertisement

'छत्तीसगढ़िया लोगों को कमजोर और कायर मत समझिए', ED की छापेमारी पर CM भूपेश बघेल का केंद्र पर निशाना

ईडी ने बुधवार सुबह दुर्ग जिले के भिलाई इलाके में पटाखा व्यापारी सुरेश ढिंगानी के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार्रवाई किस मामले के संबंध में की जा रही है. इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मुझे लगा था कि पहले चरण का एग्जिट पोल कुछ दिनों के बाद पता चलेगा. लेकिन साहब ने आज सुबह ही इसका खुलासा कर दिया."

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (फाइल फोटो) छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक ऐसे व्यक्ति के ठिकानों पर रेड के लिए भेजा है, जो उनके चुनाव खर्च का रिकॉर्ड संभाल रहा है. बघेल ने इसे उनके चुनाव क्षेत्र के लोगों को डराने का प्रयास बताया है. बघेल दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने बुधवार सुबह दुर्ग जिले के भिलाई इलाके में पटाखा व्यापारी सुरेश ढिंगानी के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार्रवाई किस मामले के संबंध में की जा रही है. इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मुझे लगा था कि पहले चरण का एग्जिट पोल कुछ दिनों के बाद पता चलेगा. लेकिन साहब ने आज सुबह ही इसका खुलासा कर दिया."

बघेल ने कहा, "सुबह-सुबह ईडी को सुरेश ढिंगानी जी के स्थान पर भेजा गया है, जो मेरे नामांकन पत्र दाखिल करते समय मेरे साथ थे और चुनावी प्रक्रिया में मेरे 'अधिकारी व्यय लेखाकार' (चुनाव व्यय रिकॉर्ड को संभालने वाले आधिकारिक) के रूप में कार्य कर रहे हैं. पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश उसी तरह फेल होगी जैसे कल 20 सीटों पर वोटिंग में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी. साहेब, छत्तीसगढ़िया लोगों को कमजोर और कायर मत समझिए. ये अपना भात खाते हैं, वो पूरे सम्मान के साथ. बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़िया के स्वाभिमान की." 

Advertisement

बता दें कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ है, जबकि शेष 70 क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.

(इनपुट- सुमी राजाप्पन)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement