Advertisement

छत्तीसगढ़: शपथग्रहण की तारीख तय, CM उम्मीदवार दिल्ली दौड़े

छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए तीन नामों पर कांग्रेस आलाकमान में चर्चा हो रही है. इनमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, बीजेपी के शासन में नेता प्रतिपक्ष रहे टीएस सिंहदेव और सांसद ताम्रध्वज साहू शामिल हैं. ताम्रध्वज साहू दुर्ग से एमपी हैं.

फोटो-Twitter/Bhupesh_Baghel फोटो-Twitter/Bhupesh_Baghel
सुनील नामदेव
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

छत्तीसगढ़ में सीएम कैंडिडेट का फैसला कांग्रेस अबतक नहीं कर पाई है, लेकिन शपथग्रहण और शपथग्रहण की जगह पक्की हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नए सीएम 15 दिसंबर को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह गवर्मेंट साइंस कॉलेज मैदान पर होगा. इस छत्तीसगढ़ के ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुनने के लिए रायपुर में कल दोबारा कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में ही आब्जर्वर विधायक दल के नेता का ऐलान करेंगे. कांग्रेस आलाकमान ने कल तक सभी विधायकों को रायपुर में ही रुकने को कहा है.

Advertisement

गुरुवार शाम को छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर राहुल गांधी के घर पर बैठक हुई है. बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा पीएल पुनिया शामिल है. पुनिया छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए तीन नामों पर कांग्रेस आलाकमान में चर्चा हो रही है. इनमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, बीजेपी के शासन में नेता प्रतिपक्ष रहे टीएस सिंहदेव और सांसद ताम्रध्वज साहू शामिल हैं. ताम्रध्वज साहू दुर्ग से एमपी हैं. इस बार वह दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीते हैं.

इस बीच भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली आ रहे हैं. ताम्रध्वज साहू पहले से ही दिल्ली में हैं. टीएस सिंह देव ने आजतक से खास बातचीत में कहा है कि वह सीएम बनते हैं या नहीं ये कोई मुद्दा नहीं है, सभी लोग मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे. टीएस सिंह देव ने कहा, " सीएम का नाम तय करने में विधायकों के समर्थन के अलावा दूसरे फैक्टर पर भी विचार किया जाएगा. एक रात और इंतजार कीजिए. पार्टी हाई कमांड को तय करने दीजिए हमलोग इस फैसले से खुश होंगे."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement