Advertisement

लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड को मारकर दफनाया... छत्तीसगढ़ के जंगल में 10 महीने बाद मिला कंकाल

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लिव-इन में रह रही महिला की उसके प्रेमी ने ही हत्या कर दी. उसके बाद शव को जंगल में दफना दिया. महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की, तब 10 महीने बाद जाकर महिला का कंकाल जंगल से बरामद किया गया.

छत्तीसगढ़ में गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को जंगल में दफनाया (सांकेतिक फोटो) छत्तीसगढ़ में गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को जंगल में दफनाया (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • सूरजपुर,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की उसके प्रेमी ने ही हत्या कर दी. उसके बाद शव को नजदीकी जंगल में दफना दिया. इस मामले का खुलासा 10 महीने बाद हुआ है. हत्यारोपी प्रेमी की निशानदेही पर महिला के कंकाल को पुलिस ने खोदकर बरामद कर लिया है.  

35 वर्षीय सीमा पंडो अपने गांव के ही चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े के साथ लिव-इन में रह रही थी. कुछ दिन बाद अचानक सीमा लापता हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर मृतका के पिता ने खड़गवां पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस को महिला के लिव-इन पार्टनर चंद्रिका राजवाड़े पर शक हुआ और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब जाकर उसने सीमा पंडो की हत्या कर शव को जंगल में ही दफन करने की बात बताई. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के शक में प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया. 

Advertisement

दिल्ली में ऑटो ड्राइवर ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या, भाई ने फंदे पर लटकते देखा शव

मृतक महिला के पिता भी 7 महीने से लापता

पुलिस ने बताया कि सीमा पंडो नाम की महिला 10 महीने से लापता थी. उसके लिव-इन पार्टनर की निशानदेही पर कब्र से शव को निकाल लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इतना ही नहीं ये भी सामने आया है कि जब से सीमा पंडो के पिता सोहर लाल पंडो ने चंद्रिका प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कराया है, वो भी लापता हैं.  

शराब पार्टी में पैसों को लेकर हुई बहस तो बॉयफ्रेंड ले ली जान, लिव-इन रिलेशनशिप में थी महिला

राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कही जाति है पंडो जनजाति

पंडो जनजाति के लोगों को राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहा जाता है. पंडो जनजात के लोग इस तरह एक के बाद एक लापता हो रहे हैं. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. 

Advertisement

(इनपुट- संतोष कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement