Advertisement

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ ​मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर, हथियार और गोला-बारूर बरामद

मुठभेड़ स्थल से अब तक एक महिला नक्सली का शव, एक INSAS राइफल और गोला-बारूद के साथ दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं. इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़. (PTI/File Photo) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़. (PTI/File Photo)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • दंतेवाड़ा/बीजापुर ,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के सीमावर्ती इलाके में आज सुबह नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की फिर मुठभेड़ हुई. इसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ स्थल से अब तक एक महिला नक्सली का शव, एक INSAS राइफल और गोला-बारूद के साथ दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं. इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

इससे पहले 29 मार्च को सुकमा में हुए मुठभेड़ में नक्सलवादियों को भारी नुकसान हुआ था. सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को माल गिराया था. इस ऑपरेशन के दौरानदो जवानों को मामूली चोटें आई थीं. पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षा बलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. एक अधिकारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान इस ऑपरेशन में शामिल थे. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 3 लाख परिवारों को मिला नया घर, कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

सुकमा में हुए एनकाउंटर के बाद बीजापुर में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. बता दें कि गत ढाई महीने में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में 133 नक्सली मारे जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि बीजापुर में जिन 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उनमें से 14 नक्सलियों के सिर पर 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मदद दी जाएगी, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर शांतिपूर्ण जीवन जी सकें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सुकमा-बीजापुर में मारे गए 17 नक्सली, 25 लाख का इनामी बुधरा भी ढेर

इससे पहले 25 मार्च को दंतेवाड़ा के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे. इनमें 25 लाख रुपए का इनामी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी शामिल था. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च, 2026 तक भारत से नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है. उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलवादियों के खिलाफ 'समर्पण करो या मारे जाओ' की रणनीति अपनाई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement