Advertisement

छत्तीसगढ़: कुत्तों की नकल करना पड़ा भारी, उफनती नदी में बह गया ये शख्स

बीते कुछ दिनों से अंचल में झमाझम बारिश हो रही है. तेज बारिश के चलते नदी और नालों में उफान की स्थिति है. दो कुत्तों को नदी पार करते देख एक शख्स को छलांग लगाना भारी पड़ गया.

शख्स ने नदी में लगाई छलांग शख्स ने नदी में लगाई छलांग
सना जैदी/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

छत्तीसगढ़ में नदी की तेज धारा को कुत्तों को पार करते देख एक शख्स को ऐसी सनक चढ़ी कि वो भी उफनदी नदी में कूद गया. कुत्तों को नदी पार करते देख उसे लगा कि वो भी उन्हीं की तरह नदी पार कर लेगा, लेकिन उसे ये गलती बेहद भारी पड़ गई. वो शख्स कई लोगों की आंखों के सामने ही लहरों में समा गया. लहरें उसे अपने साथ बहा ले गईं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के धमतरी इलाके में बाढ़ से उफनती सीता नदी को दो कुत्तों ने पार करने की कोशिश की. नदी के किनारे पर इकट्ठे लोग इन कुत्तों की हौसला अफजाई करते रहे. इस कवायद में एक कुत्ता पुल पार करके सुरक्षित दूसरे किनारे तक पहुंच गया जबकि उसका साथी दूसरा कुत्ता पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया. हालांकि कुछ दूर बहकर वो भी पानी से सुरक्षित बाहर निकल आया.

कुत्तों को नदी पार करते देख लगाई छलांग

इस नजारे को देखकर मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने तालियां बजाईं. लोगों के हुजूम में मौजूद एक शख्स भी इन कुत्तों की हौसला अफजाई में जुटा था. कुछ देर बाद उसके सिर पर भी उफनती नदी को पार करने की सनक सवार हुई. शख्स बाढ़ के पानी की परवाह किए बगैर नदी में उतर गया. लोग उसे पानी में ना जाने की चेतावनी देते रहे. वो लोगों की चीख पुकार सुनने के बावजूद वापस लौटने को तैयार नहीं हुआ. वो शख्स पानी को चीरते हुए आधे से ज्यादा पुल का हिस्सा पार कर चुका, लेकिन जिस वक्त वो पानी में उतरा तो नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता रहा. आखिरी किनारे तक पहुंचने से पहले वो पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया. आखिरकर बाढ़ उसे अपने साथ बहाकर ले गई.

Advertisement

कोई वीडियो बनाता रहा तो कोई हाथ मलता रहा

पानी के तेज बहाव में धीरे धीरे वो शख्स लोगों की आंखों से ओझल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पानी में बहते शख्स का वीडियो बनाया. उफनती नदी को देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कोई उसे बचाने की कोशिश करता. नदी में अचानक आई बाढ़ से मौके पर ना तो गोताखोर थे और ना ही सुरक्षा की लिहाज से पुलिसकर्मी. इसलिए वो बगैर किसी रोक टोक के उफनती नदी में उतर गया. धमतरी के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बाढ़ की चपेट में आए व्यक्ति की ना तो अभी लाश मिली है और ना ही उसकी कोई पहचान हो पाई है. उनके मुताबिक बीते 18 घंटे में आस पास के इलाके में किसी भी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज नहीं हुई है. हालांकि नदी में बहे व्यक्ति की तलाश में सीता नदी के दोनों ओर बसे गांव को सूचित किया गया है. ग्रामीणों से कहा गया है कि वो नदी के बहाव और जल स्तर पर भी नजर रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement