Advertisement

शादी से पहले 2 बच्चों का बाप, अब 2 दुल्हनों के साथ सात फेरे... चौंका रही ये शादी

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (Chhattisgarh kondagaon) क्षेत्र में एक युवक शादी से पहले ही दो बच्चों का बाप बन गया. जब गांव के लोगों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दीं तो युवक ने दोनों युवतियों संग एक साथ शादी करने का फैसला किया. इसके बाद दोनों युवतियों की सहमति से शादी की तैयारी हुई और एक ही मंडप में दोनों के साथ सात फेरे लिए.

दो युवतियों संग लिए सात फेरे. (Photo: Video Grab) दो युवतियों संग लिए सात फेरे. (Photo: Video Grab)
aajtak.in
  • कोंडागांव,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST
  • छत्तीसगढ़ के कोंडागांव क्षेत्र का मामला
  • परिवार व समाज की सहमति से हुई शादी

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक अनूठी शादी हुई. यहां एक युवक दो युवतियों के साथ सात फेरे लेकर चर्चा में है. खास बात यह है कि इस शादी के लिए दोनों युवतियों की रजामंदी थी. मामला छत्तीसगढ़ के केशकाल विधानसभा के तहत आने वाले ईरागांव इलाके के उमला गांव का है, जहां दूल्हा शादी से पहले ही दो बच्चों का बाप बन गया, इसके साथ ही दो दुल्हनों का पति भी.

Advertisement

ईरागांव थाना इलाके के उमला गांव निवासी रजनसिंह पुत्र सुखराम सलाम ने पहले आडेंगा निवासी दुर्गेश्वरी मरकाम के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा. इसके बाद समाज के लोगों के बीच दोनों की सगाई हो गई. इसके बाद से लड़की रजनसिंह के घर पर ही रहने लगी. कुछ समय बाद रजनसिंह और लड़की का एक बच्चा भी हो गया. इसी बीच, रजनसिंह का आंवरी निवासी सन्नो बाई गोटा के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया.

यह भी पढ़ेंः 'मुझे रात में नींद नहीं...', ढाई फुट के अजीम मंसूरी ने PM मोदी से लगाई शादी करवाने की गुहार

सन्नो और रजनसिंह का प्रेम इतना आगे बढ़ गया कि उन दोनों का भी एक बच्चा हो गया. इसी के साथ रजनसिंह बिना शादी के ही दो बच्चों का पिता बन गया. जब इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो तरह-तरह की बातें होने लगीं. इसके बाद रजनसिंह ने परिवार और समाज के लोगों की रजामंदी के बीच दोनों लड़कियों के साथ शादी करने का फैसला ले लिया.

Advertisement

शादी के कार्ड में दोनों युवतियों का लिखवाया नाम

आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष सोनूराम मंडावी ने बताया कि समाज और परिवार की रजामंदी के बाद शादी कार्ड छपवा कर दोनों युवतियों का नाम लिखवा दिया. इसके बाद 8 मई को लगन और टीका कार्यक्रम रखा गया. इस शादी में उमला गांव समेत आसपास के 500 से 600 लोग आशीर्वाद देने पहुंचे.

(रिपोर्टः धर्मेंद्र महापात्रा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement