Advertisement

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़, BSF के 4 जवान शहीद, 2 घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं. जबकि, दो अन्य जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में जवानों को निशाना बनाया है. छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं. जबकि, दो अन्य जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मुठभेड़ अभी भी जारी है.

Advertisement

जवानों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक, पखांजूर के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम मौला के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त फोर्स को भेजा गया है. इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है. नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ आज दोपहर 11.45 बजे शुरू हुई थी. नक्सलियों के द्वारा बीएसएफ की 114 बटालियन को निशाना बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली भी घायल हुए हैं, इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है.

लगातार निशाना बना रहे हैं नक्सली

आपको बता दें कि हाल ही में नक्सलियों ने कई हमले किए हैं, जिसमें आम नागरिक और जवान दोनों को निशाना बनाया गया है. इससे पहले होली के अवसर पर नक्सलियों ने बीजापुर में आम नागरिकों को निशाना बनाया था. तब नक्सलियों ने एक IED ब्लास्ट कर वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें करीब 9 लोग घायल हुए थे.

Advertisement

वहीं, 18 मार्च को दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों को निशाना बनाया था. तब हमले में एक जवान शहीद हुआ था.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आजकल राज्य में सुरक्षाबलों की मौजूदगी को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में जवान लगातार गश्त कर रहे हैं, ताकि मतदान वाले दिन किसी तरह की दिक्कत ना आए. नक्सली लगातार आम लोगों से वोट ना डालने की अपील करते रहे हैं, ऐसे में राज्य में सुरक्षाबलों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement