Advertisement

भरी सभा में छत्तीसगढ़ के मंत्री बोले- 'शराब लोगों में एकता बढ़ाती है', सुनाई 'मधुशाला' की लाइनें

वाड्राफनगर में पुलिस द्वारा अपने 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए थे. इस दौरान दिए गए टेकाम के भाषण का एक मिनट का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (File Photo) छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (File Photo)
aajtak.in
  • बलरामपुर,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम नशामुक्ति कार्यक्रम में दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध पुस्तक 'मधुशाला' की पंक्तिां पढ़कर यह तक कह डाला कि शराब लोगों को एकजुट करती है, लेकिन इसका सेवन नियंत्रित तरीके से एक ही समय में किया जाना चाहिए. जिसके बाद बीजेपी ने भी उन पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में "कार्टूनों" की कमी नहीं है.

Advertisement

वाड्राफनगर में पुलिस द्वारा अपने 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए थे. इस दौरान दिए गए टेकाम के भाषण का एक मिनट का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मंत्री ने अपने भाषण में कहा, "हरिवंश राय बच्चन जी ने लिखा है, 'मंदिर मस्जिद झगड़ा कराते, लेकिन एक कराती मधुशाला'. लेकिन इस पर (शराब के सेवन पर) नियंत्रण होना चाहिए. आपको खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए."

'शराब सभी को एकजुट करती है'

टेकाम ने कहा, "मैंने एक मीटिग में हिस्सा लिया था, जहां एक वर्ग ने इसके दुष्प्रभावों का हवाला देते हुए शराब के सेवन का विरोध किया, जबकि दूसरे वर्ग ने इसके लाभों का हवाला देते हुए इसका समर्थन किया. शराब सभी को एकजुट करती है. हम इसे कभी-कभी समारोहों और चुनावों में भी इस्तेमाल करते हैं." 

Advertisement

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शराब के दुष्परिणामों के बारे में सलाह दी और कहा कि इसकी लत नहीं लगानी चाहिए. वहीं इस पर मंत्री टेकम से बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

बीजेपी ने साधा निशाना

उधर, बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने निशाना साधते हुए कहा, "भूपेश बघेल जी की सरकार और पार्टी कार्टूनों से भरी पड़ी है. उनमें से किसी को भी चीजों की समझ नहीं है. यह एक कार्यशील सरकार नहीं है, बल्कि एक कठपुतली शो है, जिसे दिल्ली से नियंत्रित किया जा रहा है."

गौरतलब है कि शराब पर उनका बयान तब आया है जब राज्य में बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बंधी ने हाल ही में सुझाव दिया था कि "भांग" को शराब के विकल्प के रूप में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया था कि इन पदार्थों के आदी व्यक्ति शायद ही बलात्कार, हत्या और डकैती जैसे अपराध करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement