Advertisement

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव: BJP ने किया क्लीन स्वीप, कांग्रेस 0, नगर पालिका में AAP का खुला खाता

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस निगम में खाता भी नहीं खोल पाई है. उधर, नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. इतना ही नहीं, नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है. बता दें कि सूबे में नगर पालिका की 49 सीटें हैं.

छत्तीसगढ़ के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हासिल की है छत्तीसगढ़ के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हासिल की है
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस निगम में खाता भी नहीं खोल पाई है. जबकि 49 नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. इतना ही नहीं नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है. AAP ने बोदरी की एक सीट पर जीत हासिल की है. जबकि 5 सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं. 

Advertisement

बात नगर पंचायत की करें तो यहां भी भारतीय जनता पार्टी ने भी बड़ी जीत हासिल की है. नगर पंचायत की 114 सीटों में से बीजेपी ने 81, कांग्रेस ने 22 और बहुजन समाज पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की है. जबकि 10 सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं. 

नगरीय निकाय चुनाव में जीत पर क्या बोले सीएम विष्णुदेव?

नगरीय निकाय चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में बहुत अच्छा परिणाम आया है. मैं पुन: समस्त छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है, मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि अटल विश्वास पत्र में हमने जो वादा किया है, उसे निश्चित रुप से शत-प्रतिशत पूरा करेंगे.

Advertisement

 

नगर निगम चुनाव कुल सीटें- 10

बीजेपी 
10
कांग्रेस 0
निर्दलीय  0

 

नगर पालिका कुल सीटें- 49
बीजेपी  35
कांग्रेस 
आम आदमी पार्टी 1
निर्दलीय 5

 

नगर पंचायत

कुल सीटें- 114
बीजेपी  81
कांग्रेस 22
बसपा (BSP)  1
निर्दलीय 10


जेपी नड्डा ने दी सीएम विष्णुदेव साय को बधाई

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं, ये ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल-इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित हो रहीं जन-कल्याणकारी और  जनजातीय-हितैषी योजनाओं पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है. 

10 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आजमाई किस्मत

चुनाव अधिकारी के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव में 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. मतदान के लिए कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 1,531 को संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील में रखा गया था. चुनाव अधिकारी ने बताया कि बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष और विभिन्न नगर निकायों में 32 पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement