Advertisement

नक्सली जनअदालतों ने लोगों का जीना किया दूभर, ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट!

जनअदालतों में नक्सलियों ने 14 से ज्यादा ग्रामीणों को बुरी तरह से पीटा भी है. मुखबिरी का आरोप लगाकर निर्दोष ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने के पीछे नक्सलियों का मकसद ग्रामीणों के बीच अपनी दहशत और खौफ को बरकरार रखना है.

ग्रामीण की हत्या ग्रामीण की हत्या
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर में बांदे थाने के परलकोट गांव में एक बार फिर नक्सलियों का वहिशयानापन सामने आया है. नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी. हफ्ते भर  के भीतर इस तरह से नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों की हत्या की है. ये सभी हत्याएं सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में जंगल के भीतर बसे गांव की हैं.

Advertisement

जनअदालतों में नक्सलियों ने 14 से ज्यादा ग्रामीणों को बुरी तरह से पीटा भी है. मुखबिरी का आरोप लगाकर निर्दोष ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने के पीछे नक्सलियों का मकसद ग्रामीणों के बीच अपनी दहशत और खौफ को बरकरार रखना है. हाल ही में जिस शख्स को जनअदालत में मौत की सजा सुनाई गई उस ग्रामीण का नाम अजित है. लगभग दो दर्जन नक्सलियों ने देर रात अजित के घर हमला कर दिया. उसे  घर से निकालकर बीच सड़क में  ले जाया गया फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद नक्सलियों ने पर्चे भी छोड़े हैं. जिसमें अजित को मुखबिर बताते हुए कहा गया है कि वो नक्सलियों की सूचना पुलिस को देता था.

ग्रामीणों को किया जाता है लहू लुहान

बस्तर में भारी भरकम पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद जनअदालतें लगाकर नक्सली दल सरकार को कड़ी चुनौती दे रहा है. ग्रामीण इलाकों में होने वाले अपराध और विवादों का निपटारा जनअदालतों में होने लगा है. इससे पुलिस, पंचायत और अदालती संस्थाएं हैरत में हैं. नक्सली हर उस इलाके में जनअदालतें लगा रहे हैं, जहां केंद्रीय सुरक्षाबलों की आवाजाही और कैंप लगे हुए हैं. ज्यादतर मामलों में नक्सलियों ने बगैर सुनवाई के ही एक तरफ ग्रामीणों को मारा है. गांव वालों को इकट्ठाकर उनके सामने घातक हथियारों से निर्दोषों का शरीर लहू लुहान किया जाता है. फ़र्शे और धारदार तलवार से शरीर के कई टुकड़े कर जनअदालतों में सजा दी जाती है.

Advertisement

इससे फैलने वाली दहशत से एक बड़ी ग्रामीण आबादी नक्सलियों की हां में हां  मिलाती है. उनके हर एक हुक्म का पालन करती है. दूसरी ओर जनअदालत खत्म होने के बाद पुलिस मौके में पहुंचकर घटना के साक्ष्य इकट्ठा करती है. फिर लाश को पोर्स्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपने की औपचारिकता पूरी की जाती है. फिर नक्सलियों की छानबीन शुरू करने का दावा किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement