Advertisement

छत्तीसगढ़: चाचा के साथ की मारपीट तो भतीजे ने दोस्तों संग मिल कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चाचा की पिटाई से गुस्साए भतीजे ने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी फरार है.

चाचा की पिटाई का बदला लेने के लिए कर दी हत्या चाचा की पिटाई का बदला लेने के लिए कर दी हत्या
रघुनंदन पंडा
  • दुर्ग,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चाचा के साथ मारपीट से गुस्साए भतीजे ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर आरोपी मंत्री यादव की हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि चौथा आरोपी अभी भी फरार है. 

दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने की नीयत से धारदार चाकू से मृतक के पैर, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार चाकू से हमला किया और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने अक्षत दुबे (23), शुभम शर्मा (25) और वंश राजपूत (19) को गिरफ्तार किया है.  

Advertisement

आरोपी अक्षत दुबे ने बताया कि बीते कुछ महीने पहले मृतक राम यादव ने चाचा अजय दुबे के साथ मारपीट की थी. इस घटना के बारे में अजय दुबे ने अपने भतीजे को इस बारे में बताया था. अजय ने भतीजे से कहा कि मंत्री यादव को छोड़ना नहीं है. मौका देखकर निपटाना है. इसी बात को लेकर अक्षत दुबे और अजय दुबे के मन में लगातार रंजिश बनी हुई थी.  

आरोपी अक्षत दुबे घटना के दिन अपने अन्य साथियों अमिताभ दुबे उर्फ चंदु, शुभम शर्मा, वंश राजपूत के साथ गंजपारा में घूम रहा था. तभी उसने देखा कि मंत्री यादव शराब भट्टी के पास अपने साथी के साथ खड़ा हुआ है. अक्षत दुबे और उसके साथियों ने रेकी करते हुए गंज चौक के पास गाड़ी रोककर मंत्री यादव और उसके अन्य साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अक्षत, चंदु और शुभम ने चाकू से जांघ, सीना और पीठ में वार किाय. इसमें घायल मंत्री यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी वजह से आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली.  

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई 2 मोटर साइकिल, 2 नग धारदार चाकू, घटना के समय पहने हुए कपड़ों को जब्त किया गया है. वहीं पुलिस फरार आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदू और अजय दुबे की तलाश कर रही है. 

दुर्ग जिले के कोतवाली इलाके में चाकूबाजी से एक व्यक्ति का मर्डर हुआ है. इसमें शुरुआती जांच पर चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि चंदु नाम का आरोपी फरार है. बता चला हैकि अजय दुबे का मंत्री यादव से बैर था. इसी वजह से पहले उसने मारपीट की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement