Advertisement

छत्तीसगढ़ में BJP विधायक के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने का आरोप

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बीजेपी विधायक के बेटे पर एक आदिवासी युवक से मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज (फोटो- Meta AI) छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज (फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • बेमेतरा,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दशहरा उत्सव के दौरान एक आदिवासी व्यक्ति पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना बीते 13 अक्टूबर को साजा पुलिस स्टेशन इलाके के चेचानमेटा गांव में हुई. पुलिस ने मंगलवार को कृष्णा साहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.  

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आरोपी कृष्णा साजा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मनीष मंडावी (18) ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया कि जब वो एक विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा था तो साहू और उसके दोस्तों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसकी पिटाई की.  

Advertisement

विवाद सुलझाने के दौरान की मारपीट

दरअसल पीड़ित मनीष के दोस्त राहुल ध्रुव और कृष्णा साहू के बीच विवाद हो गया था और पीड़ित उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा था. अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने मंडावी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (3) (आपराधिक धमकी), और 3 (5) (सामान्य इरादा) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

आदिवासी लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप

इस बीच, इलाके के आदिवासी समाज के सदस्यों ने प्रशासन पर मामले को रफा-दफा करने और पीड़िता पर समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने में देरी का भी आरोप लगाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement