Advertisement

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक मासूम समेत छह की मौत

रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 20-25 लोग घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
सुमी राजाप्पन
  • बलौदा बाजार,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 20-25 लोग घायल भी हो गए हैं. 

बलौदा बाजार में हुए इस हादसे में पांच महिलाओं और एक मासूम की मौत हो गई है. यह हादसा जिले के पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ है. पिकअप सवार लोग छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.  

Advertisement

धमतरी जिले में भी हुआ था भीषण हादसा

इससे पहले बीती तीन मई को छत्तीसगढ़ के ही धमतरी जिले में भीषण हादसा हुआ था, जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी बोलेरो गाड़ी से शादी समारोह में जा रहे थे तभी ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी थी, जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि डेढ़ साल की बच्ची ने रायपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया था. सीएम बघेल ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया था. 

5 महिलाएं, 4 पुरुष और एक बच्चे की मौके पर मौत

दरअसल धमतरी जिले के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर जा रहा था. बुधवार रात को करीब 9.30 बजे इनकी गाड़ी नेशनल हाइवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंची. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. मौके पर ही एक बच्चे, 5 महिला और 4 पुरुषों की मौत हो गई.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement