Advertisement

छत्तीसगढ़: कांकेर में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी

कांकेर में शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं. हालांकि वे खतरे से बाहर हैं.

कांकेर में 5 नक्सली ढेर. (फाइल फोटो) कांकेर में 5 नक्सली ढेर. (फाइल फोटो)
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में दो जवानों के भी घायल होने की खबर है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

5 नक्सलियों के शव बरामद

कांकेर में शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं. हालांकि वे खतरे से बाहर हैं. 

Advertisement

अभी भी जारी गोलीबारी

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घायल जवानों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है.

इससे पहले जानकारी मिली थी कि कांकेर के माड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यह इलाका कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा पर है. पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की थी. कोर इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement