Advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 5 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ग्रेनेड लॉन्चर गोले और टिफिन बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. ये नक्सली सुरपंगुडा में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे. 

सुकमा में पांच नक्सली गिरफ्तार (फाइल फोटो) सुकमा में पांच नक्सली गिरफ्तार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • सुकमा,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो बैरल ग्रेनेड लॉन्चर गोले और एक टिफिन बम समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि इन नक्सलियों को जगरगुंडा थाना इलाके से पकड़ा गया है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और जिला बपल की एक संयुक्त टीम जब डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी, उसी समय इन नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि जगरगुंडा के करीब सिंगावरम मोड़ के पास सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी की जानकारी होने पर सिविल ड्रेस पहने कुछ नक्सलियों ने छिपने और भागने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.  

सुरपंगुडा इलाके में सक्रिय थे नक्सली

उन्होंने कहा, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हेमला पाला (35), हेमला हुंगा (35), सोदी देवा (25), नुप्पो (20) और कुंजम मासा (28) के रूप में की गई है. ये सभी चिंतलनार पुलिस स्टेशन इलाके के रहने वाले हैं और सुरपंगुडा में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे. 

नक्सलियों से विस्फोटक सामग्री बरामद 

अधिकारी ने कहा कि उनके कब्जे से दो देसी बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) के गोले, एक टिफिन बम, सात जिलेटिन की छड़ें, नौ डेटोनेटर, विस्फोटक पाउडर और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजें बरामद की गईं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement