Advertisement

छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सुकमा से विस्फोटकों के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए गए.इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • सुकमा,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए गए. जिनमें से एक पर 1 लाख रुपये का इनाम था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 12 नक्सलियों को किया ढेर

एक अधिकारी ने बताया कि केरलापाल इलाके में एक क्षेत्र वर्चस्व अभ्यास के दौरान स्थानीय पुलिस और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल ने मुचाकी देवा (36) और मुचाकी जोगा (32) को गिरफ्तार किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुकमा: शहीद जवान को दो महीने के बेटे ने दी अंतिम विदाई, लोगों की आंखों से बहने लगे आंसू

उन्होंने बताया कि जोगा, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम था, प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की गोगुंडा पंचायत के तहत चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) का कमांडर था. जबकि देवा इसका मिलिशिया सदस्य था.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सुकमा और बीजापुर में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर

अधिकारी ने बताया कि उनके पास से 3 किलोग्राम वजनी एक टिफिन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो डेटोनेटर और कॉर्डेक्स वायर (बमों में इस्तेमाल होने वाला) जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पुलिस को बताया कि वे अपने पास से जब्त विस्फोटकों से सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. देवा और जोगा को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement