
छत्तीसगढ़ के रायगढ में रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी और रेल इंजन की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे से रेल यातायात बाधित हो गया. वहीं हादसे की जानकारी होते ही रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. अब क्रेन की मदद से डिब्बे हटाकर ट्रैक खाली कराया जाएगा.