Advertisement

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, मालवाहक वाहन पलटने से 5 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक मिनी मालवाहक वाहन के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हादसा दरभा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चंदामेटा गांव के पास हुआ. पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर राहत और बचाव का काम किया.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह हादसा शनिवार को उस वक्त हुआ जब एक मिनी मालवाहक वाहन लोगों के साथ यात्रा पर था. बताया जा रहा है कि मालवाहक पर 45 लोग सवार थे जो कि पलट गया. दुर्घटना जगदलपुर के दरभा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले चंदामेटा गांव के पास घाटी.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश्वर नाग के मुताबिक, वाहन में लगभग 45 लोग सवार थे जब यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) तुरंत मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस और सीआरपीएफ टीम ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: ठाणे: नशे में धुत होकर 26 स्टूडेंट्स को ले जा रहा था बस ड्राइवर, पुलिसकर्मी की सतर्कता ने टाला बड़ा हादसा

30 घायलों को अस्पताल में कराया गय एडमिट

कसूल्टी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिलीप कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस दुर्घटना के बारे में दोपहर करीब 4:30 बजे सूचना प्राप्त की। अब तक हमारे अस्पताल में लगभग 30 घायलों को भर्ती कराया जा चुका है. घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक की मौत अस्पताल पहुंचने पर हुई. वर्तमान में करीब 81 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, फिर पलट गई मालवाहक

शुरुआती जांच से पता चला कि मिनी माल वाहक के ड्राइवर ने लगभग तीन दर्जन लोग सवार कर रखे थे, इस बीच ड्राइवर ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया. कंट्रोल करने की कोशिश में मिनी मालवाहक सड़क पर फिसला और फिर पलट गया.

यह भी पढ़ें: देखते ही देखते गंगा में समा गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी, सिपाही लापता... पानी भरने के दौरान हुआ हादसा, Video

दुर्घटना के चलते बस्तर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वाहन में किसी तरह की तकनीकी खराबी थी या फिर ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement