Advertisement

छत्तीसगढ़: बीजापुर से सात नक्सली गिरफ्तार, तीन लाख के दो इनामी भी गिरफ्त में

बीजापुर से की गई गिरफ्तारियां छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों का हिस्सा हैं. गिरफ्तार सात नक्सली कथित तौर पर क्षेत्र में विभिन्न हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. दो पर तीन लाख रुपये का इनाम भी था, जो अब सुरक्षा बलों की गिरफ्त में हैं.

बीजापुर में सात नक्सली गिरफ्तार बीजापुर में सात नक्सली गिरफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में नदी के पास से एक महिला समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में तामो भीमा और उइका मंगारी उर्फ ​​ज्योति भी शामिल हैं, जिन पर तीन लाख रुपये का इनाम था. 

अधिकारियों ने बताया, "तमो भीमा, महिला कैडर उइका मंगारी उर्फ ​​ज्योति और पांच अन्य को उस समय पकड़ा गया जब स्पेशल टास्क फोर्स, 21- CoBRA बटालियन, सीआरपीएफ की 153 बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक टीम एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: नक्सली हमले में गई थी SI की जान, बहन की शादी में पहुंच गई पूरी बटालियन, निभाया भाई का फर्ज

दो नक्सलियों पर तीन लाख का इनाम

भीमा प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर 9 का सदस्य था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम था. ज्योति पर एक लाख रुपये का इनाम था. वह कोंडापल्ली आरपीसी (क्रांतिकारी पार्टी समिति) के तहत क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन (केएएमएस) की अध्यक्ष थी.

माओवादी हिंसा की कई घटनाओं में शामिल

सातों नक्सली छुटवाई में सिक्योरिटी कैंप पर हमले और बीजापुर जिले में लंबे समय से चल रही माओवादी हिंसा की कई अन्य घटनाओं में शामिल थे.

यह भी पढ़ें: किराने का सामान लेने जंगल से निकले थे नक्सली, हॉक फोर्स से हुई मुठभेड़ और मारा गया 14 लाख का इनामी, IED बम बनाने में था माहिर

Advertisement

पहले भी की गई नक्सलियों की गिरफ्तारी

इससे पहले अप्रैल महीने में बस्तर से पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया गया था. उनमें से दो, पोट्टम भीमा और हेमला भीमा को जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस ने सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके के जंगलों से गिरफ्तार किया था.

पोट्टम भीमा पर एक लाख का इनाम था और वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ का अध्यक्ष था. हेमला भीमा उसी संगठन का मिलिशिया सदस्य थी. उसी दरमियान बीजापुर से भी तीन अन्य माओवादियों - नागेश कट्टम, सुरेश काका और दुला काका को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें जिले के परमापल्ली गांव के पास गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement