Advertisement

सुकमा में पुलिस पर नक्सलियों का हमला, IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के  सुकमा के खेरपाल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. धमाके में पुलिस के 3 जवान घायल हो गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुनील नामदेव/देवांग दुबे गौतम
  • रायपुर,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

छत्तीसगढ़ में सुकमा के खेरपाल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. धमाके में छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं. जवान शनिवार सुबह जिस वक्त सर्चिंग के निकले थे उस वक्त यह धामका हुआ. बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि सुकमा में आईईडी ब्लास्ट में 3 जवान घायल हो गए हैं.

इससे पहले शुक्रवार को 10 लाख के एक इनामी नक्सली करगिल यादव ने रांची में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. वहीं पुलिस ने नक्सली कमांडर अशोक गंझू उर्फ बिशू को भी गिरफ्तार किया था. अशोक नक्सली संगठन टीपीसी का सब जोनल कमांडर है.  बता दें कि हाल ही में पुलिस की ओर से नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी.

Advertisement

पुलिस ने एक मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को ढेर किया था. छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. सर्च के दौरान पांच लाख का ईनामी नक्सली देवा गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement