Advertisement

छत्तीसगढ़ में ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे दंपति और उनकी 12 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

 सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • दुर्ग,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दंपति और उनकी 12 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. जबकि उनका बच्चा घायल हो गया. इस बात की जानकारी एक न्यूज को एक अधिकारी ने दी.  जिसके मुताबिक दुर्घटना सुबह कचांदुर-धौर मार्ग पर धौर गांव के पास हुई.

यह भी पढ़ें: दोस्त से लड़ाई के बाद उड़ाई विमानों में बम की अफवाह, छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया नाबालिग

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि परिवार एक समारोह में शामिल होने के बाद घर जा रहा था, तभी सीमेंट से लदे एक ट्रक ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में राजेश साहू (32), उनकी पत्नी रितु (28) और उनकी बड़ी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी दो साल की बेटी गंभीर रूप से घायल है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में BJP विधायक के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने का आरोप

घायल बच्ची को इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया और उन्हें शांत करने के प्रयास जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement