Advertisement

छत्तीसगढ़: प्लांट की चिमनी गिरने से बड़ा हादसा, 25 से ज्यादा लोग दबे, एक की मौत

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक बड़ा हादसा हुआ है. निर्माणाधीन प्लांट की चिमनी गिरने से उसके नीचे कम से कम 25 मजदूर दब गए हैं जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि इस हादसे में कई मजदूरों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

मुंगेली में चिमनी गिरने से बड़ा हादसा मुंगेली में चिमनी गिरने से बड़ा हादसा
सुमी राजाप्पन
  • मुंगेली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हुआ है. एक प्लांट की चिमनी गिरने से उसके नीचे कई मजूदर दब गए हैं जिन्हें निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फंसे हुए मजदूरों की संख्या कम से कम 25 है. इस हादसे में अभी तक एक मजदूर के मौत की पुष्टि हुई है.

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं. यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में हुई है. राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं.

Advertisement

यह हादसा उस समय हुआ जब एक लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था, निर्माणाधीन कंपनी का नाम कुसुम है जिसका प्लांट तैयार किया जा रहा था. चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं.

आईजी ने एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की

घटना को लेकर बिलासपुर के आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से एक की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, चिमनी के नीचे कम से कम चार लोगों के दबे होने की आशंका है. फैक्ट्री संचालक से मिली जानकारी के अनुसार उनके दो कर्मचारी अभी लापता हैं. 

रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए बिलासपुर से 400 टन के क्रेन भेजे जा रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि आयरन डस्ट के बेहद गर्म होने की वजह से राहत कार्य प्रभावित हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement