Advertisement

रायपुर में सर्किट हाउस की निर्माणाधीन इमारत ढही, 13 मजदूर घायल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सर्किट हॉउस की निर्माणाधीन इमारत की छत अचानक गिर पड़ी. इस हादसे में करीब 13 मजदूर घायल हुए हैं. हालांकि इस बीच राहत की बात यह रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई.

हादसे में 13 मजदूर घायल हादसे में 13 मजदूर घायल
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सर्किट हाउस की निर्माणाधीन इमारत की छत अचानक गिर पड़ी. इस हादसे में करीब 13 मजदूर घायल हुए हैं. हालांकि इस बीच राहत की बात यह रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई.

बताया जा रहा है कि इमारत में छत ढलाई का काम चल रहा था. इसी दौरान तकनीकी खामी के चलते छत भरभराकर गिर पड़ी. हादसे में घायल मजदूरों को रायपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर स्लैब की ढलाई के लिए सेंट्रिंग प्लेट डालने का काम चल रहा था. इसी बीच पूरा हिस्सा भरभरा कर गिर गया. निर्माणाधीन इमारत में उस समय 40 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे और वहां छत ढहने से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई.

प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं पुलिस ने पूरी इमारत को अपने कब्जे में ले लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement