Advertisement

रमन सिंह का दावा, छत्तीसगढ़ में भी मोदी लहर, चौथी बार होगी सत्ता में वापसी

रमन सिंह ने कहा कि विकास और लोक कल्याणकारी नीतियों के चलते राज्य की जनता बीजेपी के अलावा कोई और दूसरे दल को समर्थन देने की सोच भी नहीं सकती. उन्होंने दावा किया कि 2018 में होने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत तय है.

सीएम रमन सिंह सीएम रमन सिंह
वंदना भारती/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह गदगद हैं. उन्होंने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में भी चौथी बार उनकी सरकार बनेगी. रमन सिंह के मुताबिक आज वो क्लीन स्वीप पर हैं. कांग्रेस राज्य में मुट्ठी भर इलाकों में ही सीमित हो गई है. उसके अलावा दूसरा ऐसा कोई दल नहीं है, जो बीजेपी को टक्कर दे सके.

Advertisement

रमन सिंह ने कहा कि विकास और लोक कल्याणकारी नीतियों के चलते राज्य की जनता बीजेपी के अलावा कोई और दूसरे दल को समर्थन देने की सोच भी नहीं सकती. उन्होंने दावा किया कि 2018 में होने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत तय है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह सोमवार सुबह से ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनावी परिणाम जानने के लिए मुस्तैद रहे. उन्होंने सुबह उठते ही टीवी चालू किया. ब्रेकफास्ट भी टीवी के सामने ही किया. गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणामों और विश्लेषण पर उन्होंने बारीकी से अपनी नजर रखी. मुख्यमंत्री निवास पर आए तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया.  बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की रस्साकसी के बाद जब बीजेपी की जीत तय हो गई, इस  दौरान रमन सिंह ने मीडिया का रुख किया.  

Advertisement

पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनावी परिणाम का असर साल 2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव पर भी होगा. उनके मुताबिक अब कांग्रेस 50 साल तक सत्ता से दूर रहेगी. क्योंकि उसकी नीति और रणनीति को जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस ने जातिवादी कार्ड और कई नेगेटिव मुद्दों को खूब उछाला, लेकिन वोटरों ने उसे नकार दिया. इससे साफ है कि बीजेपी को जनसमर्थन हासिल है. उन्होंने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यह भी कहा कि जब वो चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में थे, उस दौरान कांग्रेस ने विकास के मुद्दों से भटका कर जनता को जातिवादी राजनीति के फेर में डाल दिया था. उस बात को बीजेपी बखूबी समझ रही थी. लिहाजा, उनकी पूरी टीम ने कांग्रेस की दोहरी चाल को जनता के सामने रखकर उसका पर्दाफाश किया. नतीजा आज देश के सामने है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं दिल्ली जाने की तैयारी में हैं. वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात और हिमाचल भी जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement