Advertisement

नोट बंदी से नक्सली हो गए बर्बाद, विदेशों से लाते हैं हथियार: रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे राज्य में सुरक्षा की भावना लोगों के बीच में आती है सड़कों का निर्माण होता है. विकास का काम होता है. उससे नक्सल समस्या पूरी तरीके से खत्म होने की ओर बढ़ता है. यह काम लगातार छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से किया जा रहा है.

सीएम रमन सिंह (फाइल) सीएम रमन सिंह (फाइल)
जितेंद्र बहादुर सिंह/रणविजय सिंह
  • रायपुर,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

मेल टुडे के स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप समिट 2017 में भाग लेने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह आए. उन्होंने आज तक के संवाददाता जितेंद्र बहादुर सिंह से नक्सल समस्या पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, नोट बंदी से नक्सली बर्बाद हुए हैं. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि नक्सली हथियार और गोला बारूद विदेशों से ला रहे हैं. सवाल-जवाब में पढ़ें क्या कहा रमन सिंह ने.

Advertisement

सवाल

नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से पूरी तरीके से ऑल आउट करने के लिए जो आप ऑपरेशन प्रहार 1 और प्रहार 2 चला रहे हैं, उससे किस तरीके का फायदा हो रहा है?

रमन सिंह का जवाब

हमने दो दिशा में काम शुरु किया है. एक बेहतर डेवलपमेंट की नीति हमने अपना रखी है और उसके लिए बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में खड़ा किया जा रहा है. सड़कों का निर्माण राज्य में बड़े स्तर पर हो रहा है. छत्तीसगढ़ के जो लोग हैं उसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी तरीके से काम किया है. वहीं, युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट के भी बड़े काम सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं. धीरे-धीरे डेवलपमेंट के साथ पूरी तरीके से वहां के जो आम लोग हैं वह जुड़ रहे हैं और इसका फायदा यह हो रहा है कि वह दूसरी दिशा में जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बेहतर सरेंडर पॉलिसी दी है. छत्तीसगढ़ सरकार चाहती है कि नक्सली जो हैं वह शांति और विकास के रास्ते में आएं. जब इसके बाद आवश्यकता पड़ती है तो इंटर स्टेट अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें नक्सलियों को ढेर तो किया ही जाता है, साथ ही इस दौरान अगर नक्सली सरेंडर करना चाहते हैं तो उनको सरेंडर करने का मौका दिया जाता है.

Advertisement

सवाल

आपने कहा है कि 2022 तक छत्तीसगढ़ से पूरी तरीके से नक्सलवाद खत्म कर दिया जाएगा. इसके लिए किस तरीके के कदम छत्तीसगढ़ सरकार उठा रही है?

जवाब

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे राज्य में सुरक्षा की भावना लोगों के बीच में आती है सड़कों का निर्माण होता है. विकास का काम होता है. उससे नक्सल समस्या पूरी तरीके से खत्म होने की ओर बढ़ता है. यह काम लगातार छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से किया जा रहा है. हिंदुस्तान का अकेला एक ऐसा जिला छत्तीसगढ़ का बस्तर है जहां पर सड़कों के निर्माण के दौरान बारूदी सुरंग फटती है, गोलियां चलती है सुकमा जिले के एक सड़क का निर्माण यानी 10 किलोमीटर की जब सड़क का निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार ने किया तो उसमें 12 जवान शहीद हुए. हमारे जवानों की सड़क निर्माण में शहादत होती है पर हमारे जवान कटिबद्ध हैं की सड़कों के निर्माण कार्य करके ही रहना है.

सवाल

अब इस तरीके की जानकारी आ रही है कि बस्तर और दंडकारण्य के इलाके से नक्सली भाग चुके हैं. क्योंकि वहां पर बड़े-बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. लेकिन एक नया ट्राई जंक्शन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के उन इलाकों के जिलों में बन रहा है जहां नक्सली रुक रहे हैं. ये कितनी बड़ी चुनौती है?

Advertisement

जवाब

हमारा पूरा प्रयास है कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार मिलकर जो नई जगहों पर नक्सली एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ ऑपरेशन चलाए. हालांकि, जो ऑपरेशन बस्तर और दंडकारण्य के इलाकों में किया गया है उसकी वजह से यह नक्सली यहां से दुम दबाकर भाग रहे हैं. फिर भी दूसरी जगहों पर अगर टिकने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ राज्यों के साथ मिलकर ऑपरेशन करेंगे.

सवाल

नक्सलियों को फंडिंग किस तरीके से मिलती है. हालांकि, नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने रिपोर्ट दी थी कि नक्सली पूरी तरीके से बर्बाद हो गए, लेकिन क्या इन नक्सलियों को विदेशों से भी फंडिंग होती है? इस पर आपके पास क्या जानकारी है.

जवाब  

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा की फंडिंग को लेकर जो जानकारी हमारे पास है वो फंडिंग लोकल फंडिंग होती है. इसमें तेंदू पत्ते के जरिए फंडिंग होती है. ठेकेदारों से उगाही की फंडिंग लेते हैं. ट्रांसपोर्टर से दबाव बनाकर फंडिंग लेते हैं. लेकिन नक्सलियों के पास जो हथियार-बारूद हैं, वह विदेशों से आता है. इसके लिए जो पैसा है, वह लोकल ही उगाते हैं. उसका इस्तेमाल करते हैं. नोटबंदी के बाद जो पैसा इनके पास था वह जमीन में गाड़कर रखते थे. वह पूरी तरीके से बर्बाद हो गया और इससे काफी फर्क भी नक्सल समस्या पर पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement