Advertisement

छत्तीसगढ़ में फूटा 'कोरोना बम', एक दिन में हॉस्टल की 39 छात्राएं पॉजिटिव

Chhattisgarh News: गरियाबंद में एक हॉस्टल में 'कोरोना बम' फूटा है. एक दिन में यहा की 39 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई हैं. इस घटना के बाद स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया. शुक्रवार को कोरोना से 2 मौत हुईं. 4,926 सैंपल की जांच हुईं, तो इसमें 370 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी दर 7.51 प्रतिशत हो गई है. 

हॉस्टल की 39 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हॉस्टल की 39 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
महेंद्र नामदेव
  • गरियाबंद ,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक हॉस्टल में 'कोरोना बम' फूटा है. एक दिन में यहां की 39 छात्राएं पॉजिटिव आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मैनपुर के आश्रम में 24 बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं, नजदीक के ग्राम हरदीभाठा में 15 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने से जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. 

Advertisement

सभी को किया गया है आइसोलेट

जानकारी के मुताबिक, मैनपुर आश्रम और हरदीभाठा में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को बुखार, खांसी की शिकायत मिली थी. इसके बाद बच्चों को कोरोना टेस्ट कराया गया, तो मैनपुर से 24 और हरदीभाठा में 15 बच्चे संक्रमित मिले. सभी को आइसोलेशन में रखा गया है.  

स्वास्थ्य विभाग ने अन्य बच्चों की टेस्टिंग शुरू कर दी है. शुक्रवार को कोरोना से 2 मौत हुईं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने  4,926 सैंपल की जांच की, तो इसमें 370 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रदेश में कोरोना की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.51 प्रतिशत हो गई है. 

कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारी की वजह से हुई मौत

बता दें, सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर में हैं. सुकमा में एक भी एक्टिव केस नहीं है. बताया जा रहा है कि एक शख्स की मौत कोरोना से हुई है. जबकि दूसरे की मौत को-मॉर्बिडिटी यानी कोरोना के साथ किसी अन्य गंभीर बीमारी की वजह से हुई है.

Advertisement

इन शहरों में हैं कोरोना के मरीज  

रायपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 41 मरीज मिले हैं. बिलासपुर में 34, गरियाबंद में 39, दुर्ग में 29, सूरजपुर और राजनांदगांव में 26-26, सरगुजा में 23, धमतरी में 20, कोरिया में 18, बेमेतरा में 16, कांकेर में 14, बीजापुर और महासमुंद में 13-13, बलौदा बाजार में 11, रायगढ़ में 9 मरीज बलरामपुर में 8, जांजगीर चांपा में 7, कोरबा और कबीरधाम में भी 7-7 मरीज, बालौद, जशपुर और दंतेवाड़ा से 4-4 मरीज, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 3, नारायणपुर में 2 और मुंगेली जिले में भी 2 मरीज मिले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement