Advertisement

छत्तीसगढ़: पति-पत्नी और 3 साल की बेटी जिंदा जले... कमरे के पास से सिलेंडर और लाइटर बरामद

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों पति, पत्नी और 3 साल की बेटी का जला हुआ शव घर में मिला है. घटनास्थल से सिलेंडर और लाइटर बरामद होने से मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.

आग से जले परिवार के तीन लोग. (Representational image) आग से जले परिवार के तीन लोग. (Representational image)
aajtak.in
  • राजनांदगांव,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी तीन साल की बेटी का जला हुआ शव घर के अंदर मिला है. इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमारा गांव में हुई. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय भगवत सिन्हा, उनकी पत्नी 35 वर्षीय तनु और 3 साल की बेटी भाव्या के रूप में हुई है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब भगवत का भतीजा उनके घर पहुंचा. उसने देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था.

Advertisement

उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, इसके बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वह पिछले दरवाजे से घर के अंदर पहुंचा तो बेडरूम में नजर पड़ी तो वह सन्न रह गया. कमरे में तीनों के जले हुए शव पड़े हुए थे. इसके बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: जयपुर: गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग, कई लोग जिंदा जले; देखें तबाही का मंजर

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को रसोई गैस सिलेंडर बेडरूम के बाहर मिला, जिसका पाइप दरवाजे के किनारे से कमरे के अंदर ले जाया गया था. इसके अलावा एक स्टोव लाइटर भी मौके से बरामद किया गया है.

पुलिस ने बताया कि पिछला दरवाजा खुला था. गांव वालों ने बताया कि भगवत किराना दुकान चलाते थे. उनके परिवार में किसी विवाद की जानकारी नहीं थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हैं. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सबूतों के आधार पर जांच तेज कर दी है. इस घटना से आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement