Advertisement

ऑनलाइन ठगी का अनोखा अंदाज, AI वीडियो बनाकर कहा- आप लोग ठगे गए हैं मुझपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद

राजधानी रायपुर से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ठगों ने लोगों को डबल रुपये बनाने का झांसा दिया और रुपये लेकर फरार हो गए. ठगी के बाद AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से वीडियो बनाकर खुद ही इसकी जानकारी भी दी. जिसमें कहा गया कि आप लोग ठगे गए हैं. मुझपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद.

आरोपियों ने AI वीडियो जारी कर दी ठगी की जानकारी आरोपियों ने AI वीडियो जारी कर दी ठगी की जानकारी
अजय कुमार सोनी
  • रायपुर ,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ठगों ने एनर्जी कंपनी के नाम से मिलती जुलती नकली कंपनी बनाई. फिर लोगों को सोशल मीडिया पर रुपये डबल करने का झांसा दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने ठगी के बाद AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से वीडियो बनाकर खुद ही इसकी जानकारी भी दी. जिसमें कहा गया कि आप लोग ठगे गए हैं. मुझपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद. अब हम फरार हो रहे हैं.

Advertisement

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने पहले एक एंग्लो अमेरिकन नाम से एक ग्रुप बनाया गया. इस ग्रुप में सैकड़ों लोगों को जोड़ा गया. इसके बाद ग्रुप में छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहा गया. जो जितने इन्वेस्ट करेगा उसे उतना ही रिटर्न मिलेगा. शुरुआत में लोगों ने एक से पांच हजार लगाए. फिर उन्हें रोज दो से 400 रुपये तक रिटर्न मिलने लगा. इस तरह से ठगों ने पहले लोगों को भरोसा जीता. फिर बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया. अच्छे रिटर्न्स के लालच में आकर लोगों ने लाखों रुपये इन्वेंस्ट कर दिए. 

 

ठगी के बाद AI वीडियो बनाकर आरोपियों ने दी इसकी जानकारी

एएसपी ने बताया ठगों के झांसे में आकर कुछ लोगों ने दो से ढाई लाख रुपये तक लगा दिए. इसके बाद एंग्लो अमेरिकन नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप में ग्रुप में आरोपियों ने 3 AI वीडियो डाले. जिसे लड़की के चेहरे पर AI से बनाया गया था. वीडियो में एक लड़की कह रही है कि मेरा नाम हेलेना है, मैं बहुत बड़ी फ्रॉड हूं और अब हम करोड़पति बन गए हैं. आपके पैसे लेकर हम फरार हो रहे हैं.

Advertisement

दूसरे AI वीडियो में कहा गया कि मेरा नाम रुचिका का है और मैं गुरु हेलेना के नक्शेकदम पर चल रही हूं और आप से रोज मैं पैसे मंगाती हूं अब हम भाग रहे हैं, पुलिस अब हमारी तलाश करेगी. इस मामले पर एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि फर्जी कंपनी में राशि आने के बाद आरोपी जिस ग्रुप के माध्यम से ठगे उसी में आरोपियों ने 3 वीडियो डाले जिसे लड़की के चेहरे AI से बनाया गया था.  AI वीडियो के मुताबिक मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

रायपुर में ठगी के मामले में 105 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई

राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. आए दिन ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं. आंकड़ों के अनुसार रायपुर साइबर सेल को बीते साल दो हजार से ज्यादा शिकायत पहुंची थी. लेकिन एफआईआर 105 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement