Advertisement

22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में ड्राई-डे, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वजह से फैसला

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को राज्य में ड्राई-डे घोषित किया है. वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 25 दिसम्बर से 2 जनवरी तक सुशासन सप्ताह मनाया है. इसका संकल्प था राज्य में राम राज्य स्थापित करना.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की फाइल फोटो. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की फाइल फोटो.
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में ड्राई-डे घोषित किया है. वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 25 दिसम्बर से 2 जनवरी तक सुशासन सप्ताह मनाया है.

इसका संकल्प था राज्य में राम राज्य स्थापित करना. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है. 

Advertisement

किसान संघ की ओर से सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना की जाएगी

जानकारी के मुताबिक, रामलाल के भोग के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से किसान संघ की ओर से सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना की जाएगी. इससे पहले राईस मिलर्स के सहयोग से रामलाल के भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा गया है.

सिगरेट की दुकानें, मीट शॉप्स और शराब के ठेके बंद करने की मांग

ऐसी ही मांग चंडीगढ़ की जा रही है. इसको लेकर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मांग की गई है. इसके तहत 22 जनवरी को चंडीगढ़ की सभी सिगरेट की दुकानें, मीट शॉप्स और शराब के ठेके बंद रहे. इसके लिए महिला सुंदरकांड सभा ने चिट्ठी लिखी है.

22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Advertisement

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर के विद्वानों और चोटी के ज्योतिषाचार्य से प्राण प्रतिष्ठा के समय को निर्धारित करने के लिए कहा था.

84 सेकेंड का होगा शुभ मुहूर्त

इसमें से काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने जो मुहूर्त चुना उसे सबसे सटीक मानकर उसे बहुत में रामलला की स्थापना की जाएगी. माना जा रहा है कि शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. 

यूं तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की स्थापना के लिए कई तारीखों के विकल्प दिए थे जिसमें 17 जनवरी से 25 जनवरी तक के 5 तारीख थे, लेकिन काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने 22 जनवरी तारीख और एक मुहूर्त चुना. इन विद्वान ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 22 जनवरी मुहूर्त के  लिहाज से कई वाणों से दोष मुक्त है। यह तारीख और यह मुहूर्त अग्निबाण मृत्युबाण,चोरवाण, नृपवाण और रोगवान से मुक्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement