Advertisement

दशहरे के मौके पर रावण दहन देखने पहुंची धोनी की लाडली जीवा

जीवा ने अपनी दादी की गोद मे रावण दहन कार्यक्रम का आंनद उठाया. झारखंड में भी विजयदशमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राज्य के दूसरे शहरों के अलावा रांची में भी लंका, रावण, कुंभकर्ण और मेघदान के पुतले को जलाकर राख कर दिया गया.

दादी की गोद में धोनी की बेटी जीवा दादी की गोद में धोनी की बेटी जीवा
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार विजयादशमी देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. दशहरे के दिन जगह-जगह रावण के पुतले के दहन का आयोजन किया जाता है. रांची के अरगोड़ा मैदान में आयोजित रावण दहन देखने के लिए क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की लाडली जीवा भी आई.

जीवा ने अपनी दादी की गोद मे रावण दहन कार्यक्रम का आंनद उठाया. झारखंड में भी विजयदशमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राज्य के दूसरे शहरों के अलावा रांची में भी लंका, रावण, कुंभकर्ण और मेघदान के पुतले को जलाकर राख कर दिया गया.

Advertisement

रिमोट से जलाया गया रावण

रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन 1950 से चला आ रहा है. शुरुआत में 12 फीट का रावण जलाया जाता था. इस बार रावण का पुतला 65 फीट ऊंचा बनाया गया, वहीं कुंभकर्ण का 60 फीट और मेघनाद का 55 फीट का पुतला बनाया गया. इस साल पहली बार मंच से रावण दहन रिमोट कंट्रोल द्वारा किया गया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों को विजयदशमी की शुभकामनाएं भी दीं.

बारिश ने डाला रावण दहन में खलल

रांची के निकट स्थित बेड़ों में रावण को आग नसीब नहीं हुई. मूसलाधार बारिश के कारण रावण का पुतला भीग गया और आयोजन स्थल पर पानी भरने की वजह से पुतला पूरी तरह गल गया. ऐसा लग रहा था मानो रावण जलसमाधि ले रहा हो. हालांकि रांची में भी काले बादल घिर आये थे. लेकिन यहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद को जलाने में कोई खलल नहीं आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement