Advertisement

बीजापुर के नेशनल पार्क में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के होने के बारे में पता चला था. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल टीम ने सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हो गई.

बीजापुर में तीन नक्सली ढेर. (प्रतिकात्मक तस्वीर) बीजापुर में तीन नक्सली ढेर. (प्रतिकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • बीजापुर,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

सुरक्षाबलों ने बीजापुर के नेशनल पार्क में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबल का कहना है कि नक्सलियों की पहचान की जा रही है. सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के पास से BGL,तीर बम,देशी ग्रेनेड, कुकर और टिफिन बम बनाने का सामान बरामद कर जब्त कर लिया है.

इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के होने के बारे में पता चला था. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल टीम ने सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सर्चिंग में अब तक 3 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं.  

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से ऑटोमेटिक हथियार समेत अन्य हथियार, विस्फोटक पदार्थ और नक्सल सामग्री बरामद हुआ है, जिसे टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही मृतकों की पहचान की जा रही है. साथ ही इलाके में कई टीम अभी-भी सर्च अभियान चला रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement