Advertisement

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी, DRG और STF ने संभाला मोर्चा

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के गढ़ अबूझमाड़ में घुस कर ऑपरेशन शुरू कर दिया है जिसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. पुलिस ने उस इलाके में लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी है. इस इलाके को नक्सलियों का गढ़ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है और यह पहुंचना आसान नहीं है. नक्सली इस इलाके को अपने ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • बस्तर,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर ऑपरेशन शुरू कर दिया है जिसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के दक्षिणी जंगल में, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर हो रही है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर उस वक्त हमला किया जब वो एक स्पेशल ऑपरेशन के लिए निकले थे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ की शुरुआत शनिवार शाम लगभग 6 बजे हुई. यह क्षेत्र लंबे समय से माओवादियों का गढ़ माना जाता रहा है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने इस इलाके में कई नक्सलियों को निष्क्रिय किया है.

इस अभियान में चार जिलों की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम शामिल है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे थे, जब यह मुठभेड़ शुरू हुई.

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. मुठभेड़ स्थल के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारी ने बताया कि अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें कि अबूझमाड़ का इलाका नक्सलियों के लिए रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. यह क्षेत्र घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो नक्सलियों को सुरक्षित ठिकाना प्रदान करता है लेकिन हाल के महीनों में सुरक्षा बलों ने इस इलाके में बड़ी सफलता हासिल की है और कई नक्सलियों को ढेर किया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे इन ऑपरेशन के बीच प्रशासन आम नागरिकों की सुरक्षित रखने की कोशिश में जुटी हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement