Advertisement

बीजापुर: CRPF और नक्सलियों की मुठभेड़, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट के शहीद होने की खबर है.

शहीद असिस्टेंट कमांडेंट शहीद असिस्टेंट कमांडेंट
आशीष पांडेय
  • बीजापुर.,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़
  • सर्चिंग टीम पर नक्सलियों ने किया हमला

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट एसबी तिर्की शहीद हो गए. एसबी तिर्की झारखंड के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई. मुठभेड़ CRPF 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई. यह इलाका बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आता है. मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए. जबकि एक जवान भी जख्मी हुआ है. बस्तर आईजी पी सुंदराज ने बताया कि बसागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ 168bn के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए. एक जवान भी जख्मी हुआ है.

Advertisement

सर्चिंग पर थी टीम

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ टीम सर्चिंग पर निकली थी. तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए. जबकि एक अन्य जवान घायल है. इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी नुकसान पहुंचा है. मौके पर देखे गये खून के धब्बे  से यही लग रहा है. उन्होंने कहा, इलाके को घेरकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की के शहीद होने पर दुख जताया है. शहीद शांति भूषण तिर्की मूल रूप से झारखंड के सिमडेगा जिले के केसारी गोबारी तोला के रहने वाले थे. फिलहाल उनका परिवार रांची में रहता था. उनके परिवार में उनकी पत्नी पुष्पा तिर्की समेत एक बेटी अनिशा और अनिकेत हैं. 

Advertisement

( झारखंड से सत्यजीत कुमार के इनपुर के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement