Advertisement

छत्तीसगढ़: सुकमा में एक लाख इनामी महिला नक्‍सली ने किया आत्मसमर्पण, कई संगीन वारदातों में थी शामिल

सुकमा में एक लाख की ईनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है. बताया जा रहा है कि बस्तर के कई इलाकों में सुरक्षा कैंप लगाए गए हैं. इस अभियान से प्रभावित होकर माओवादी हथियार डाल हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं.

1 लाख की इनामी नक्सली महिला ने सरेंडर किया 1 लाख की इनामी नक्सली महिला ने सरेंडर किया
धर्मेन्द्र सिंह
  • सुकमा ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एक लाख की ईनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. महिला नक्सली सुकमा क्षेत्र में सक्रिय थी और उस पर राज्य ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. महिला माओवादी थाना चिंतागुफा क्षेत्र की निवासी है. 

बताया जा रहा है कि बस्तर के कई इलाकों में सुरक्षा कैंप लगाए गए हैं. इस अभियान से प्रभावित होकर माओवादी हथियार डाल हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. इस महिला माओवादी को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में विशेष आसूचना शाखा सुकमा का विशेष योगदान रहा. 

Advertisement

एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

इस पर जिला पुलिस अधीक्षक पी.नितेश ने बताया है कि आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा जिले के कटकल्याण थाना अंतर्गत पितादाब गांव की रहने वाली है. वह साल 2016 में मलकानगिरी जिला सीपीआई माओवादी संगठन में शामिल हुई थी.

इस संगठन के बंद होने पर वह दंडाकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में शामिल हो गई थी और विभिन्न नक्सली वारदातों में शामिल रही. वर्तमान वह जिला के माथिली थाना इलाके में सक्रिय थी. बता दें, इससे पहले जिले में सक्रिय 1-1 लाख के दो इनामी महिला समेत 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था.

नक्सलवाद उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण

शासन की नक्सलवाद उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर इन्होंने आत्म समर्पण किया. इनमें एक लाख का इनामी आयते, वेट्टी लाली शामिल है. मिलिशिया सदस्य मड़कम भीमा, पदाम कमलेश व सोड़ी मासा हैं, सभी सुकमा जिले के निवासी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement