Advertisement

छत्तीसगढ़: इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में लगी आग, 30 से अधिक गाड़ियां जलीं, लाखों का नुकसान

अंबिकापुर में टुनवाल इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, शोरूम के मालिक ने बताया कि उनके शोरूम में करीब 30 से अधिक गाड़ियां रखी हुई थीं. आग लगने से उनके लाखों का नुकसान हुआ है.

शोरूम से स्कूटी निकालते हुए शोरूम से स्कूटी निकालते हुए
सुमित सिंह
  • अंबिकापुर,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में टुनवाल इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में आग लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अंबिकापुर नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां
 
मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के मनेंद्रगढ़ रोड का है. यहां के टुनवाल इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में अचानक आग लग गई. इसकी सूचना आस-पास के लोगों को लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अंबिकापुर नगर निगम की फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. 

Advertisement

पुलिस करेगी मामले की जांच

वहीं, शोरूम के मालिक ने बताया कि उनके शोरूम में करीब 30 से अधिक गाड़ियां रखी थीं. आग लगने से उनके लाखों का नुकसान हुआ है. उधर, मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. फिलहाल, अभी यह पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी थी. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement