Advertisement

VIDEO: छत्तीसगढ़ में मुखर्जी नगर जैसा अग्निकांड, जलती बिल्डिंग से कूदते दिखे लोग, 3 की मौत

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में दिल्ली के मुखर्जी नगर जैसा अग्निकांड देखने को मिला है. यहां एक कमर्शियल काम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. जान बचाने के लिए कई लोगों ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत हो गई है.

कोरबा में लगी भीषण आग के बीच बिल्डिंग से कूदते लोग. कोरबा में लगी भीषण आग के बीच बिल्डिंग से कूदते लोग.
aajtak.in
  • कोरबा ,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कमर्शियल काम्प्लेक्स में सोमवार को भीषण आग लग गई. जान बचाने के लिए कई लोगों ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. अभी तक इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके साथ ही इंडियन बैंक सहित कई दुकानें जल गई हैं. अग्निकांड में करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ है. कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा और पुलिस अधीक्षक न्यू उदय किरण मौके पर मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement

दरअसल, कमर्शियल काम्प्लेक्स में इलेक्ट्रॉनिक शॉप, मोबाइल शॉप और कपड़े की दुकानें हैं. इसमें से करीब 8 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं. सिंह इंटरप्राइजेज के ऊपर के हिस्से में साहिब कलेक्शन नाम से कपड़ों का शोरूम है. उसी के बगल में इंडियन बैंक की शाखा है. 

आग लगते ही पहली मंजिल पर आपाधापी मच गई

जिस समय आग लगी उस दौरान बैंक में काफी लोग थे. इस मंजिल पर टाइप कलेक्शन का शोरूम भी है. उसमें भी काफी लोग खरीदारी कर रहे थे. आग लगते ही आपाधापी मच गई. इलाके के लोगों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इस दौरान कुछ लोग आग के विकराल रूप लेने से पहले सीढ़ियों से नीचे उतरने में सफल रहे.

कुछ लोग सीढ़ियों से नीचे उतरने में सफल रहे

Advertisement

मगर, करीब 12 लोग बैंक और टाइप कलेक्शन में ही फंसे रह गए. इनमें से कुछ लोगों को बैंक के सुरक्षाकर्मी ने पहली मंजिल से नीचे कूदने के लिए कहा. साथ ही उन्हें चोट न लगे इसके लिए पास के ही होम हाउस से गद्दे लाकर फर्श पर लगा दिए. इस पर गिरने के कारण किसी को गंभीर चोट नहीं आई. 

देखिए वीडियो...

तीन की मौत और एक शख्स की हालत गंभीर

हालांकि, तीन से चार लोग ऊपर ही फंसे रह गए थे. उन्हें फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इसमें महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई. इनकी पहचान रश्मि सिंह (25 साल), शत्रुघ्न धिरहे (42 साल) और देवेंद्र कुमार (45 साल) के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.

(रिपोर्ट- जीएल शुक्ला)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement