Advertisement

वर्दी पर दाग: गांजा बेचने में रेलवे पुलिस के दो कांस्टेबल गिरफ्तार, तस्करों को डरा धमकाकर करते थे लूटपाट

दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दो रेलवे पुलिस के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रेन में तस्करों को डरा धमकार कर गांजा लूटते थे फिर उन्हें अन्य तस्करों को बेच देते थे. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों आरक्षक पिछले 10 सालों से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार पुलिस ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
सुमी राजाप्पन/रघुनंदन पंडा
  • दुर्ग ,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 19 किलो से ज्यादा का गांजा बरामद किया है. इसमें दो शासकीय रेलवे पुलिस के जवान भी शामिल हैं. दोनों जवान ट्रेन से तस्करों को डरा धमकाकर गांजा लूटकर दुर्ग के तस्करों को सप्लाई करते थे. पुलिस इनसे पूछताछ कर नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में जुटी है. 

Advertisement

रेलवे पुलिस के जवानों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि 16 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते हुए रेलवे पुलिस के जवानों को पकड़ा गया है.

पुलिस ने बताया कि यह दोनों पिछले 15 दिनों में लगभग 5 से 6 बार गांजा तस्करी कर चुके हैं. दोनों तस्करों से चेकिंग के दौरान डरा-धमका कर गांजा लूट लेते थे फिर अन्य लोगों को बेचते थे. पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों आरक्षक पिछले 10 साल से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे. इनके मोबाइल फोन से गांजा तस्करों के लोकल नेटवर्क की कई जानकारियां पुलिस को मिली हैं. 

जिन पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा. इनके खिलाफ एनटीपीएस की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.  तीनों को ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है.  
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement