Advertisement

पार्टी में खाने के बाद 9 साल की बच्ची की मौत, 15 अस्पताल में भर्ती, फूड पॉइजनिंग की आशंका

छत्तीसगढ़ में एक पार्टी में खाना खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद इसमें से एक बच्ची की मौत भी हो गई. कोंडागांव के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) आर.के. सिंह ने बताया कि समारोह में चिकन और पनीर परोसा गया था. कई लोगों ने उल्टी और डायरिया की शिकायत की, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • कोंडागांव,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में फूड पॉइजनिंग के कारण 9 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना मर्दापाल क्षेत्र के हांगवा गांव में बुधवार को एक पारिवारिक समारोह के दौरान हुई.
 
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोंडागांव के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) आर.के. सिंह ने बताया कि समारोह में चिकन और पनीर परोसा गया था. गुरुवार को कई लोगों ने उल्टी और डायरिया की शिकायत की, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. सभी प्रभावित लोगों को कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई.

Advertisement

खाने से फूड पॉइजनिंग की आशंका

CMHO के अनुसार, शुरुआती जांच में यह फूड पॉइजनिंग का मामला लग रहा है. पनीर और चिकन के सैंपल लिए गए हैं और लैब में भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है ताकि अन्य प्रभावित लोगों की जांच की जा सके.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मंत्री केदार कश्यप को गांव भेजा. उन्होंने अधिकारियों और डॉक्टरों को इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन अब अन्य ग्रामीणों की भी जांच कर रहा है ताकि किसी और में लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज किया जा सके.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement