Advertisement

छत्तीसगढ़: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो बहनों समेत 3 लोगों की मौत, 1 घायल

दुर्ग जिले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा सेक्टर-1 स्थित स्टेट बैंक के सामने हुआ. मृतकों में लोकेंद्र उइके (32), दीपिका कौर (30) और पूनम कौर (24) शामिल हैं.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
रघुनंदन पंडा
  • दुर्ग ,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक युवक और दो युवतियों की मौत हो गई. वहीं, एक शख्स हादसे मं घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि तीनों युवक-युवती मरोदाजी पॉकेट के रहने वाले हैं और तीनों के शवों को पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Advertisement

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना सेक्टर-1स्टेट बैंक के सामने हुई. कार चालक मरोदाजी-पॉकेट निवासी लोकेंद्र उइके (32) उसके बगल वाली सीट पर बैठा था और दीपिका कौर (30) कार की पिछली सीट पर बैठी थी. परमवीर सिंह (30) और पूनम कौर (24) कार की पिछली सीट पर बैठी थीं.

ये भी पढ़ें- UP: पीलीभीत में पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, शादी से वापस आ रहे 6 लोगों की मौत, 5 घायल

कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई

वे मुर्गा चौक से सिविक सेंटर परिवार चौक की तरफ घर जा रहे थे. इस दौरान सेंट्रल एवेन्यू रोड पर चालक ने कार को काफी तेज गति से भगाया. सेक्टर-1 स्टेट बैंक के सामने कार अनियंत्रित होकर सामने एक पेड़ से टकरा गई. इसके बाद भी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद नीचे जाकर सीधे दूसरे पेड़ से जा टकराई.

Advertisement

'दीपिका और पूनम दोनों सगी बहनें थीं'

इससे कार चकनाचूर हो गई. कार में सवार चारों युवक-युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गए. भट्टी पुलिस ने चारों घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. मगर, उपचार के दौरान लोकेंद्र और दीपिका कौर की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल परमवीर और पूनम का उपचार चल रहा था. वहीं देर रात पूनम ने भी दम तोड़ दिया. दीपिका और पूनम दोनों सगी बहनें थीं. घायल भाई का उपचार चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement